Turkey ने PAK को सैन्य मदद देने के दावे को बताया बेबुनियाद, तनाव कम करने की अपील
तुर्की का विमान सिर्फ ईंधन भरने के लिए पाकिस्तान में उतरा
तुर्की ने पाकिस्तान को सैन्य मदद देने के दावे को खारिज कर दिया है, इस बात पर जोर दिया कि विमान सिर्फ ईंधन भरने के लिए रुका था। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, जिससे पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट पर है।
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच एक खबर सुर्खियों में रही थी कि तुर्की ने पाकिस्तान में हरक्यूलिस सैन्य विमान और सी-130 विमान कराची और इस्लामाबाद में लैंड कराए है। इस खबर को अब तुर्की ने बेबुनियाद ठहरा दिया है। तुर्की के संचार निदेशालय ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए बताया कि यह सभी दावे गलत है तुर्की का मालवाहक विमान सिर्फ ईंधन भरने के लिए पाकिस्तान में उतरा था और ईंधन भरने के बाद चला गया था।
पाकिस्तान का दावा
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें पड़ोसी देशों से हथियारों की मदद मिल रही है और अरब सागर के ऊपर गरजते हुए तुर्की के विमान ने भारत-पाक के बीच चिंता बढ़ा दी थी। लेकिन अब तुर्की ने इन दावों को खारिज कर दिया है यह विमान सिर्फ ईंधन भरने के कारण रुका था।
दिल्ली में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की चिंता बढ़ी, पुलिस ने शुरू की जांच
पाकिस्तानी सेना हाईअलर्ट पर
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त एक्शन के बाद पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान को भारतीय सेना का डर सता रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसीफ ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय सेना कभी भी हमला कर सकती है। रक्षा मंत्री ने बताया कि पाकिस्तानी सेना सतर्क है। बता दें कि भारत के सख्त एक्शन और भारतीय सेना के डर के साये में पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट पर है।