TVK Vijay rally stampede: करूर में विजय की रैली में भगदड़, अब तक 36 की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
TVK Vijay rally stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम को अभिनेता और तमिलनाडु वेत्री कझगम (टीवीके) नेता विजय की चुनावी रैली में भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
करूर रैली हादसा पर पीएम मोदी ने जताया शोक
तमिलनाडु के करूर में शनिवार को आयोजित चुनावी रैली में भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। पीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा कि निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दिल दहला देने वाला है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
सीएम एमके स्टालिन की प्रतिक्रिया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि करूर से आई खबर बेहद चिंताजनक है। उन्होंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और जिला कलेक्टर से संपर्क कर घायलों के त्वरित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। स्टालिन ने त्रिची जिले के मंत्री को युद्धस्तर पर सहायता देने और एडीजीपी को हालात संभालने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनता से डॉक्टरों और पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
एआईएडीएमके नेता पलानीस्वामी की संवेदना
एआईएडीएमके नेता एके पलानीस्वामी ने इस घटना को चौंकाने वाला और दुखद बताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और सरकार से घायलों के उचित इलाज तथा मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की अपील की।
हादसे में अब तक 36 की मौत
TVK Vijay rally stampede: जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। घायलों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपातकालीन टीमें और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
कैसे मची अफरा-तफरी?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेलुसामीपुरम में आयोजित तमिलनाडु वेत्री कझगम (टीवीके) की चुनावी रैली के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। विजय का भाषण सुनने पहुंचे हजारों लोग अफरा-तफरी में फंस गए, जिससे भगदड़ मच गई और यह भीषण हादसा हो गया।