Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में 2 साल के बच्चे के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान दोनों ने कहा कि वह क्राइम टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सावधान इंडिया’ देखते थे।

08:00 AM Feb 02, 2020 IST | Desk Team

पूछताछ के दौरान दोनों ने कहा कि वह क्राइम टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सावधान इंडिया’ देखते थे।

दिल्ली में लोकप्रिय आपराधिक शो को देखकर दो युवकों ने एक षडयंत्र रचा। दोनों ने रनहोला क्षेत्र से कथित तौर पर दो साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। फ़िलहाल दोनों आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में है।  
Advertisement
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि राहुल कुमार और कुलदीप सिंह ने बच्चे के पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। इन दोनों ही आरोपियों की उम्र 19 साल है। बच्चे के पिता ने 30 जनवरी को पुलिस से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 4 प्रोफेसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुलिस डिप्टी कमिश्नर ए. कोअन ने बताया कि दो लोगों को फिरौती की रकम लेने के लिए बुलाया गया जहां से बच्चे को बचाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने कहा कि वह क्राइम टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सावधान इंडिया’ देखते थे। फिरौती मांगने के लिए आरोपियों ने जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। 
Advertisement
Next Article