100-100 के नकली नोट छापने वाले दो आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार, 50 हजार के नकली नोट, प्रिंटर व स्कैनर बरामद
नकली नोट छापने वाले कार सवार दो आरोपियों को खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 50 हजार की नकली नोट बरामद किये है।
04:34 PM Mar 24, 2022 IST | Ujjwal Jain
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): नकली नोट छापने वाले कार सवार दो आरोपियों को खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 50 हजार की नकली नोट बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने प्रिंटर व स्कैनर के जरिये स्कैन कर नकली नोट निकालने का खुलासा किया है। आरोपी नकली नोटों को बाजार में छोटे दुकानदारों से समान खरीदने में इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही से उसके घर से प्रिंटर व स्कैनर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
इस बात की जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रमोद डोभाल ने गुरूवार को कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान साझा की। उन्होंने बताया कि पुलिस को काफी समय से लगातार नकली नोटों के प्रचलन की जानकारी मिल रही थी। जिसको लेकर एसएसपी के निर्देश पर खानपुर एसओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए नकली नोट प्रचलन करने वालो की तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम जनपद हरिद्वार के सीमावर्ती जनपदों मुजफफरनगर, बिजनौर, सहारनपुर बार्डर पर पैनी नजर रखी जा रही थी ।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि क्वीड कार सवार दो लोग भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ मुजफफरनगर बार्डर के समीप ग्राम दल्लावाला की ओर से मुजफफरनगर जाने की फिराम में है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मुजफफरनगर बार्डर ग्राम दल्लावाला में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया।उन्होने बताया कि इसी दौरान बताये गये नम्बर की क्वीड कार आती नजर आयी। जोकि पुलिस के चैंकिग अभियान को देखकर चालक ने कार को वापस मोड कर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार को घेर घोट कर रोक लिया और कार सवार दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने कार की तलाशी लेने पर 100 100 के 50 हजार के नकली नोट बरामद किये। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कुर्बान उर्फ लालू पुत्र इस्लाम निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार और मनोज पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी झिंझाना शामली यूपी बताया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी कुर्बान ने बताया कि उसने अपने घर सलेमपुर में प्रिंटर व स्कैनर लगा रहा हैं और उसी से वह 100-100 के नोट स्कैन कर निकालता है। जिसको मनोज बाजार में चलाने का काम करता है। जिससे जो मुनाफा होता हैं उसको आपस में आधा-आधा बांट लेते है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने कुर्बान की निशानदेही से उसके घर पर छापा मारकर प्रिंटर व स्कैनर बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान खानपुर एसओ संजीव थपलियाल, गौवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement