एक ही पटरी पर आमने-सामने आई दो ट्रेन, नजारा कर देगी रोंगटे खड़े
Two Trains Same Track Video: सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे का एक वीडियो काफी वायरल जो रहा जिसे देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल वीडियो में एक ही पटरी पर दो ट्रेनों (Two Trains Same Track Video) का आमने-सामने से आ जाना बेहद ही दुर्लभ है।
फिर वायरल हुआ भारतीय रेलवे का वीडियो
भारतीय रेलवे के बारे में तो आप सभी अच्छे से जानते हैं। इसकी पटरियों पर दौड़ने वाली सभी ट्रेनों के लिए रुट डिसाइड रहता है। इसी हिसाब से सभी ट्रेनें अपनी- अपनी ट्रैक पर दौड़ती हैं। लेकिन कुछ ऐसी स्थिति हो जाती है, जब सुनने को मिलता है कि एक ही पटरी (Two Trains Same Track Video) पर आमने-सामने दो ट्रेनें आ गई, जिसे भिड़ंत हो गई। कुछ ऐसा ही नजारा इस वीडियो में आप देख पाएंगे। इसमें किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई।
View this post on Instagram
Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saurabhyatra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
बेहद दुर्लभ है नजारा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आपको एक ही पटरी पर दो ट्रेनें नजर आएंगी, जो बेहद ही दुर्लभ नजारा है। हालांकि आपको बता दें कि वीडियो में नजर आ रही ट्रेनों में भिड़ंत जैसी कोई संभावना नहीं थी। बल्कि एक ट्रेन का इंजन बोगी के पीछे (Two Trains Same Track Video) लगने वाला इंजन था और दूसरा आगे वाला। किसी एक ट्रेन इंजन की सहायता से पीछे से धक्का देकर आगे ले जाया जा रहा हो। हालांकि, इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान भी हैं।
लोगों के आए हैरानी वाले रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे भारतीय रेलवे के इस वीडियो पर अब तक 1.93 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और काफी बार इसे शेयर भी किया जा चुका है। लोगों के काफी कमेंट भी देखने को मिले हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ये एक बैंकर लोकोमोटिव हो। वहीं, एक (Two Trains Same Track Video) अन्य यूजर का कहना है कि हो सकात है ट्रेन की शटिंग हो रही हो। बता दें, इस वीडियो को 'saurabhyatra' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको ये वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।