For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड: घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, दो युवतियां घायल

06:00 PM Jul 14, 2025 IST | Aishwarya Raj
झारखंड  घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या  दो युवतियां घायल
झारखंड: घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, दो युवतियां घायल

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र स्थित चांपी गांव में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 65 वर्षीय निराशी सरदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि उसकी बेटी गुलाबी सरदार और नतिनी संध्या सरदार पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बता दें कि यह घटना रविवार देर रात हुई, जब सभी सो रहे थे। रविवार रात घर पर कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। सोमवार सुबह संध्या सरदार के पिता राजीन सरदार जब घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। वह खिड़की फांदकर अंदर पहुंचे तो तीनों खून से लथपथ मिलीं। फर्श और दीवारों पर भी खून पसरा था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने निराशी सरदार को मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच में जुटी

अन्य दो का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है। एक अन्य घटना में, जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र में सोमवार को नाले से एक अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव बरामद किया गया है। युवती के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसके शरीर पर आधे कपड़े मौजूद थे।

युवती की पहचान नहीं हो सकी है

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। एमजीएम थानेदार सचिन दास ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या कर शव को नाले में फेंकने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी के मामलों की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×