U-19 विश्व कप : भारत ने जिम्बाब्वे को दस विकेट से हराया
NULL
माउंट माउंगानुइ ( न्यूजीलैंड ) : तीन बार के चैम्पियन भारत ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में जिम्बाब्वे को दस विकेट से हराकर अपना अपराजेय अभियान कायम रखा । आस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनीया को ग्रुप बी में हराकर भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है । उसने जिम्बाब्वे पर एक और धमाकेदार जीत दर्ज करके अपना अपराजेय अभियान कायम रखा। भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रन से और पापुआ को दस विकेट से हराया था ।
भारत के लिये बायें हाथ के स्पिनर अनुकूल राय ने 20 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अभिषेक राय को दो विकेटमिले । जिम्बाब्वे की टीम 48 . 1 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई। एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 110 रन था लेकिन इसके बाद उसने सात विकेट 44 रन पर गंवा दिये। राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम ने 21.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्विक देसाइ ने 73 गेंद में 56 और शुभमान गिल ने 59 गेंद में 90 रन बनाये। कप्तान पृथ्वी शॉ ने पारी का आगाज नहीं किया ताकि दूसरे बल्लेबाजों को क्वार्टर फाइनल से पहले अधिक अभ्यास मिल सके । देसाइ ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए नाबाद 90 रन बनाये ।वहीं गिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का जड़ा।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।