IPL की मेजबानी के लिए की गई पेशकश की UAE क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है । आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर दस जून को बोर्ड बैठक में फैसला लेगा जिसके बाद ही आईपीएल के आयोजन की तस्वीर साफ हो सकेगी ।
10:32 PM Jun 06, 2020 IST | Desk Team
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की मेजबानी को लेकर आ रही खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि यदि भारत कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन विदेश में करता है तो अमीरात क्रिकेट बोर्ड इस साल आईपीएल की मेजबानी करना चाहेगा। आपको बतादें कि इस साल आईपीएल का 13वां सत्र मार्च के आखिर में शुरू होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया। ऐसी अटकलें हैं कि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप नहीं होने पर बीसीसीआई अक्टूबर में इसका आयोजन कर सकता है।
‘गल्फ न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है । बोर्ड के महासचिव मुबाशशिर उस्मानी के हवाले से खबर में कहा गया ,‘‘ अतीत में अमीरात क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की सफल मेजबानी कर चुका है ।हम द्विपक्षीय और बहुराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों की पहले भी मेजबानी कर चुके हैं ।’’ उन्होंने कहा कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेटबोर्ड को भी सत्र के बाकी मैच यहां कराने का प्रस्ताव दिया था ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने इंग्लैंड और भारत दोनों के सामने प्रस्ताव रखा है ।अगर दोनों में से कोई भी बोर्ड इसे स्वीकार करता है तो हमें खुशी होगी ।’’ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है । आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर दस जून को बोर्ड बैठक में फैसला लेगा जिसके बाद ही आईपीएल के आयोजन की तस्वीर साफ हो सकेगी ।
Advertisement
Advertisement