For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uber ड्राइवर ने कैब में दी ऐसी सुविधाएं, देखकर आप भी करेंगे ‘ड्रीम कैब’ की बुकिंग

इस Uber ड्राइवर की कैब में हैं शानदार सुविधाएं, बुकिंग के लिए लगी लंबी कतार

11:03 AM Feb 01, 2025 IST | Khushi Srivastava

इस Uber ड्राइवर की कैब में हैं शानदार सुविधाएं, बुकिंग के लिए लगी लंबी कतार

uber ड्राइवर ने कैब में दी ऐसी सुविधाएं  देखकर आप भी करेंगे ‘ड्रीम कैब’ की बुकिंग

सोशल मीडिया पर उबर ड्राइवर की लग्ज़री गाड़ी ने तहलका मचा रखा है। वैसे तो कैब बुकिंग का सिर्फ एक ही मकसद होता है वो है अपनी मंज़िल तक पहुंचना। लेकिन दिल्ली के अब्दुल कदीर की कैब राइड करके आपको उसमें से उतरने का मन ही नहीं करेगा। इनकी कैब किसी लग्ज़री राइड से कम नहीं है। इस कैब में पैसेंजर्स के लिए एक दो नहीं बल्कि कई सारी सुविधाएं मौजूद हैं। कैब में पानी, स्नैक्स, फ्री वाई-फाई, दवाइयां, टिशू, यहां तक कि ऐशट्रे तक मौजूद हैं। इसी के साथ कगीर की यह कैब अब लोगों के लिए ड्रीम कैब बन चुकी है।

कैब पर लिखा है स्पेशल नोट

कदीर की इस ड्रीम कैब में इन सब सुविधाओं के साथ ही एक नोट भी लिखा हुआ है। जिस पर लिखा है, “हम कपड़ों से किसी का धर्म नहीं पहचान सकते। विनम्र निवेदन: हमें एक-दूसरे के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए। हमें समाज के अच्छे उदाहरणों से प्रेरणा लेनी चाहिए।” कैब ड्राइवर अब्दुल कदीर का कहना है कि इन सुविधाओं के लिए वे पैसेंजर्स से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेते हैं। इसके साथ ही वो राइड कैंसिल भी नहीं करते हैं। इसे देखने के बाद लोग कैब ड्राइवर के इस पहल की खूब सरहाना कर रहे हैं।

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Found cab facilities better than flights…
byu/Fancy-Past-6831 indelhi

वायरल पोस्ट को रेडिट के एक यूजर ने शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “इस कैब की फैसिलिटीज़ फ्लाइट्स से भी बेहतर हैं।” यूजर्स का कहना है कि वे कैब की इन सुविधाओं के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने को भी तैयार हैं। एक यूजर ने लिखा, “ड्राइवर को पहचान और सम्मान मिलना चाहिए, वह इसका हकदार है।” दूसरे ने लिखा, “भाई, यह कैब बुक कहां से की थी? हमें भी चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं तो इस सुविधा के लिए प्रीमियम पेमेंट करने को भी तैयार हूं, क्योंकि इससे ज़बरदस्त कंवीनियंस मिलता है।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×