For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Udaipur Files आज होगी रिलीज, कन्हैयालाल का बेटा बोला- पूरा देश देखेगा...'

10:18 AM Aug 08, 2025 IST | Neha Singh
udaipur files आज होगी रिलीज  कन्हैयालाल का बेटा बोला  पूरा देश देखेगा
udaipur files

Udaipur Files: विवादों में रही 'उदयपुर फाइल्स' सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आज, 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Tailor) की 2022 में हुई हत्या पर आधारित है, जिनकी दिनदहाड़े दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, जो कथित तौर पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट से नाराज थे। इस घटना ने राष्ट्रीय आक्रोश पैदा कर दिया था और कट्टरपंथ और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी थीं।

Udaipur Files: 'पूरा देश देखेगा कि मेरे पिता के साथ क्या हुआ'

कन्हैयालाल के बेटे ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है। 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ पर कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने कहा, '...8 अगस्त को पूरा देश देखेगा कि मेरे पिता के साथ क्या हुआ। इस फिल्म में हमारे परिवार का दर्द साफ़ झलकता है कि कैसे मेरे पिता की हत्या की गई।'

उन्होंने आगे कहा, 'पूरे देश को यह कहानी देखनी चाहिए। हम जो लड़ाई लड़ रहे थे, उसमें हम जीत गए हैं। इस फिल्म में जो दिखाया गया है वह आतंकवाद के खिलाफ है, किसी धर्म के खिलाफ नहीं। आज भी मेरे पिता का मामला वैसा ही है जैसा तीन साल पहले था। उनके हत्यारों को अभी तक सजा नहीं मिली है। हमें नहीं पता कि हमें न्याय मिलने में और कितना समय लगेगा...'

Udaipur Files: विवादों में रही फिल्म

इस फिल्म को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है। पहले इसे 11 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों और एक आरोपी ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि फिल्म एक खास धार्मिक समुदाय को बदनाम करती है और इससे कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों की निष्पक्ष सुनवाई प्रभावित हो सकती है।

Udaipur Files
Udaipur Files

Udaipur Files: फिल्म में लगे 55 कट

मामले को गंभीर मानते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फिल्म की दोबारा समीक्षा करने और सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6 के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई जिसने फिल्म में 55 कट लगाने का सुझाव दिया। निर्माता इन बदलावों पर राजी हो गए और अब जाकर इसे रिलीज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के बाद अब सीतामढ़ी में बनेगा मां जानकी का मंदिर, अमित शाह और सीएम नीतीश रखेंगे आधारशिला

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×