Udaipur Murder Case: CCTV फुटेज आया सामने, हत्या के बाद गौस-रियाज ने की थी इस शख्स से मुलाकात
उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, यह वीडियो एक पेट्रोल पंप का है।
11:32 AM Jul 07, 2022 IST | Desk Team
उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, यह वीडियो एक पेट्रोल पंप का है। कन्हैया लाल हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया की मर्डर के बाद दोनों आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अमजद नाम के शख्स की दुकान पर पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज 4 बजकर 11 मिनट पर अजमेर हाइवे के एक पेट्रोल पंप का है। हत्या करके फरार होने के बाद सबसे पहले उन्होंने एसके इंजीनियरिंग वर्कशॉप में वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था।
Advertisement
उदयपुर हत्याकांड में एक और CCTV वीडियो आया सामने
इसके बाद गौस मोहम्मद और रियाज अजमेर हाईवे पर स्थित अमजद नाम के शख्स की दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने कपड़े चेंज किये थे। इस दौरान एक दूसरा शख्स उनकी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा था जहां उसने 600 रूपए का पेट्रोल डलवाया था। पेट्रोल डलवा रहे शख्स की फोटो सीसीटीवी कैमरा में पूरी तरह से कैद नहीं हो पायी है क्योंकि उसने हेलमेट पहना हुआ था, यह फुटेज शाम 4 बजकर 11 मिनट की है। इसके साथ ही एनआईए की टीम भी अपनी जांच के सिलसिले में इस पेट्रोल पंप पर पहुंची थी।
अमजद की दुकान में बदले थे दोनों आरोपियों ने कपड़े
पेट्रोल डलवाने के बाद वह शख्स बाइक लेकर अमजद की दुकान पर वापस पहुंचा, और बाइक गौस मोहम्मद और रियाज को वापस सौंप दी। जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से निकल गए, अमजद की दुकान के आस-पास के लोगों ने बताया है कि 28 जून से ही उसकी दुकान बंद पड़ी है। बता दें कि उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला था कि हत्या में शामिल दो आरोपियों में से एक गौस मोहम्मद के पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत-ए- इस्लामी से लिंक रहे हैं और उसने 2014 में कराची का दौरा किया था। दरअसल भाजपा कि पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर गला काट कर उनकी हत्या कर दी और ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं।
Advertisement