Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UK : प्रधानमंत्री बनते ही सुनक ने किया कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन की हुई वापसी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण नियुक्तियों के साथ अपनी शीर्ष टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

04:26 AM Oct 26, 2022 IST | Shera Rajput

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण नियुक्तियों के साथ अपनी शीर्ष टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण नियुक्तियों के साथ अपनी शीर्ष टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
Advertisement
सुनक (42) ने देश में आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए पूर्ववर्ती लिज ट्रस नीत सरकार में हाल में वित्त मंत्री बनाए गए जेरेमी हंट को पद पर बरकरार रखने का फैसला किया है। साथ ही, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद वापस लाया गया है।
सुनक के वफादार नहीं होने के बावजूद विदेश मंत्री के रूप में जेम्स क्लीवरली भी अपने पद पर बने रहेंगे, जिसका उद्देश्य निरंतरता बनाये रखना है।
सुएला ब्रेवरमैन, लिज ट्रस की तत्कालीन सरकार में भी गृह मंत्री रही थीं। उन्होंने लिज ट्रस नीत सरकार के कामकाज से नाखुशी जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। ब्रेवरमैन के त्यागपत्र से ही ट्रस की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर संकट गहरा गया था।
यह देखना अभी बाकी है कि आव्रजन पर ब्रेवरमैन के सख्त रूख से नये मंत्रिमंडल में कैसे बात बनती है क्योंकि वीजा की समयावधि बीत जाने के बाद भी भारतीयों के ठहरने के बारे में उनके बयान से वर्तमान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार संधि (एफटीए) वार्ता को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
केमी बैडेनोच के विदेश व्यापार मंत्री के रूप में अपने पद पर बने रहने से वर्तमान एफटीए वार्ता को कुछ स्थायित्व मिल सकती है।
पूर्व प्रधानमंत्री ट्रस ने हंट को इस महीने की शुरुआत में देश का वित्त मंत्री नियुक्त किया था। हंट ने ट्रस द्वारा करों में कटौती से संबंधित मिनी बजट को वापस ले लिया था। वह सुनक के सहयोगी रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह अपने पद पर बने रहेंगे।
जेरेमी हंट ने वित्त मंत्री के रूप में बरकरार रखे जाने के बाद ट्वीट किया, ‘‘यह कठिन होने जा रहा है। लेकिन, कमजोर तबके के लोगों के अलावा लोगों की नौकरियों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता होगी, जब हम स्थिरता, आत्मविश्वास और दीर्घकालिक विकास को बहाल करने के लिए काम करेंगे।’’
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में उप-प्रधानमंत्री और कानून मंत्री रहे डोमिनिक राब को सुनक ने दोनों पदों पर नियुक्त किया है।
बेन वालेस को रक्षा मंत्री के पद पर बरकरार रखा गया है, जबकि नदीम जहावी को टोरी (कंजरवेटिव) पार्टी का अध्यक्ष और बिना विभाग का मंत्री बनाया गया है। गृह मंत्रालय में ब्रेवरमैन के उत्तराधिकारी ग्रांट शाप्स को अब नया वाणिज्य मंत्री बनाया गया है।
इस बीच, सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के लिज़ ट्रस और बोरिस जॉनसन गुट के कई लोगों ने सुनक के 10 डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास) में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया।
भारतीय मूल के सांसद आलोक शर्मा ने अपने कैबिनेट कार्यालय मंत्री की भूमिका खो दी और ब्रिटेन की तरफ से अगले माह मिस्र में आयोजित होने वाले कॉप 27 (संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन) में बातचीत करने के लिए केवल कॉप 26 के अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। वहीं, जैकब रीस-मोग ने व्यापार मंत्री, ब्रैंडन लुइस ने न्याय मंत्री, किट माल्थहाउस ने शिक्षा मंत्री और श्रीलंकाई मूल के रानिल जयवर्धने ने पर्यावरण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
Advertisement
Next Article