टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

उमेश आस्ट्रेलिया के लिये प्रबल दावेदार : कोहली

कोहली ने कहा उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन ने इस तेज गेंदबाज को आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम में शुरूआती एकादश में चयन का प्रबल दावेदार बना दिया।

12:50 PM Oct 15, 2018 IST | Desk Team

कोहली ने कहा उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन ने इस तेज गेंदबाज को आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम में शुरूआती एकादश में चयन का प्रबल दावेदार बना दिया।

हैदराबाद : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उमेश यादव के ‘शानदार प्रदर्शन’ ने इस तेज गेंदबाज को अगले महीने आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम में शुरूआती एकादश में चयन का प्रबल दावेदार बना दिया है। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने अपने करियर का लाजवाब प्रदर्शन किया और वह इस प्रदर्शन को आगे और भी बेहतर कर सकता है। ’ उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच काफी मुश्किल हो सकते हैं क्योंकि कूकाबूरा गेंद ऐसा बर्ताव नहीं करती है जैसा इंग्लैंड में करती है।

Advertisement

इसलिये आपको पूरी दिन दौड़कर रफ्तार से सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करनी होगी। लेकिन मुझे लगता है कि इस दृष्टि से उमेश आस्ट्रेलिया में खेलने के लिये बिलकुल सही है।’ कोहली ने कहा, ‘‘क्योंकि उमेश की गेंदों में तेजी है, उसका फिटनेस स्तर पूरे दिन गेंदबाजी के लिये बेहतर है, वह अहम मौकों पर विकेट भी झटकता है और उसकी गेंद अच्छा बाउंस भी ली हैं इसलिये अब यह (चयन) काफी मुश्किल होने वाला है।

उमेश यादव ने एक ही टेस्ट में ली 10 विकेट्स, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

निश्चित रूप से सभी चारों गेंदबाज जब 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और वे आपके लिये विकेट चटकाते हैं तो यह चीज निश्चित रूप से ऐसी है जो हर कप्तान रखना चाहेगा। कोहली ने कहा, ‘‘उमेश का प्रयास लाजवाब रहा। मुझे लगता है कि शार्दुल के चोटिल होने के बाद दोनों पारियों में उसका इस तरह की गेंदबाजी करना शानदार रहा। इससे उसके फिटनेस स्तर का अंदाजा होता है।

Advertisement
Next Article