Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चाचा-भतीजा मिलकर Hindu लड़कियों को देते थे ड्रग्स फिर बनाते थे संबंध, दिल दहला देगी ये पूरी घटना

04:45 PM Jul 24, 2025 IST | Shivangi Shandilya
चाचा-भतीजा

मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, पांच दिन पहले भोपाल पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को पकड़ा था जो वज़न घटाने के बहाने लड़कियों को ड्रग्स बेच रहे थे। खासकर वो हिंदू (Hindu) लड़कियों को टारगेट कर यह काम करते थे। इस मामले में पुलिस ने अब दो और ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है जो रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं और वीडियो ब्लैकमेलिंग, शारीरिक शोषण और हथियारों के बल पर दहशत फैलाने से जुड़े हैं।

फ़िल्मी अंदाज में कार्रवाई

Advertisement
drug

भोपाल पुलिस ने फिल्मी अंदाज में नशे के सौदागरों को पकड़ा है। पुलिस ने उस चाचा-भतीजा के गिरोह को पकड़ा है जो क्लब पार्टियों में आने वाले युवक-युवतियों को वजन घटाने की दवा के तौर पर ड्रग्स बेचकर नशे के जाल में फंसाता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण करता था। कल पुलिस ने भतीजे यासीन और चाचा शावर को गिरफ्तार कर न सिर्फ उनके पास से ड्रग्स, पिस्टल और कार बरामद की, बल्कि यासीन के मोबाइल में कई लड़कियों और महिलाओं के शारीरिक शोषण के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले।

यह भी पढ़ें:Sapne Me Saap Ko Dekhna: सपने में सांप का दिखना शुभ या किसी मुसीबत का इशारा?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 18 तारीख को भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो शहर के विभिन्न क्लबों और पार्टियों में एमडी (मेथैम्फेटामाइन) पाउडर सप्लाई करते थे। पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी पार्टियों, क्लबों और जिम के ज़रिए फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर युवाओं को नशे का आदी बनाते थे। लड़कियों को पहले मुफ्त में ड्रग्स देकर उनका शोषण किया जाता था ताकि वे क्लब पार्टियों में आकर्षण का केंद्र बन सकें।

लड़कों के भी वीडियो मिले

बता दें कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक का भतीजा यासीन एक क्लब में डीजे का काम करता है। यह भी पता चला है कि इसी काम के ज़रिए वह पार्टियों और क्लबों में आने वाली महिलाओं और लड़कियों को ड्रग देकर अपने जाल में फंसता था और उनका यौन शोषण करता था। जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल पर न सिर्फ़ यौन शोषण के वीडियो मिले, बल्कि 20 से ज़्यादा ऐसे वीडियो भी मिले जिनमें वह लड़कों को बंद करके पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।

इन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने यासीन उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.05 ग्राम एमडी पाउडर, एक पिस्तौल और एक स्कॉर्पियो जब्त की है। शावर के पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग के साथ एक BE6 महिंद्रा गाड़ी जब्त की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस उन्हें 5 दिन की रिमांड पर लेकर इस पूरे ड्रग नेक्सस का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें:मंदिर पर हमला, छात्र को निशाना, Melbourne में भारतीय‑हिंदू समुदाय क्यों असुरक्षित?

Advertisement
Next Article