सहारनपुर में मेजर ध्यानचंद योजना के तहत सरकार खिलाड़ियों के घर तक बनायेगी सड़क
उत्तर प्रदेश सरकार ने मेजर ध्यान चन्द योजना के तहत अन्तर्राष्टीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाडियों के घर तक पक्की सड़क बनाए जाने का निर्णय लिया है।
12:29 PM Sep 23, 2020 IST | Ujjwal Jain
उत्तर प्रदेश सरकार ने मेजर ध्यानचंद योजना के तहत अन्तर्राष्टीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाडियों के घर तक पक्की सड़क बनाए जाने का निर्णय लिया है। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय द्वारा सहारनपुर मण्डल के तहत आने वाले जिलों के ऐसे खिलाडी जिन्होंने अर्न्तराष्टीय स्तर तथा ओलम्पिक, कामनवेल्थ, एशियाई खेल, विश्वकप, एफ्रोएशियन गेम्स में वर्ष 2017 से लेकर अब तक स्वर्ण पदक प्राप्त किया हो उनके घरों तक सड़क बनायी जायेगी।
प्रेम कुमार ने मण्डल के ऐसे सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का आह्वान किया है कि वे अपने खेल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व मूल निवास प्रमाण-पत्र के साथ क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर में 24 सितम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement