Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मशहूर क्रिकेटर की पुलिस कार्यवाही में हुई मौत की खबर से फैन्स दुखी

NULL

11:50 PM Nov 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

पकिस्तान में पिछले दिनों सरकार के खिलाफ खूब प्रदर्शन हुए और लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल भी मचाया। इस हिंसक प्रदर्शन में लोगों के उत्पात को रोकने के लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने पड़े और भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज , आंसू गैस के गोले और यहाँ तक की फायरिंग का सहारा भी लेना पड़ा।

Advertisement
इस प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत हुई और साथ ही सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैली की प्रदर्शन में पकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर उमर अकमल की मौत हो गयी। 24 नवंबर को उमर अकमल ने सलमान बट के साथ मिलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

उन्होंने मिलकर पहले विकेट के लिए 209 रन की पार्टनरशिप बनाई। और ये टी-20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। उमर ने कुल 150 रन बनाये।

ये मैच पाकिस्तानी डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट नेशनल टी-20 कप में खेला जा रहा था। सोशल मीडिया पर उनकी घायल अवस्था में अस्पताल में लेते हुए तस्वीर वायरल की गयी और साथ ही बताया गया की उनकी मौत हो गयी है।

साथ ही ये भी कहा गया की उमर अकमल की मौत पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में हुई है। जबकि आपको बता दें की ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था।

उमर अकमल को इस फर्जी खबर की जानकारी मिली तो उन्हें खुद अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा करनी पड़ी की वो जिन्दा है और उन्हें कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद उमर अकमल ने अपनी ताजा तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करी और लोगों से अपील करी की वो अफवाहों पर ध्यान न दें।

प्रदर्शन को और ज्यादा भड़काने के लिए इस खबर का सहारा लिया गया है। भारत में भी कई बार इस तरह की ख़बरें खूब वायरल हो चुकी है जिनमे अभिनेताओं के मरने की पुष्टि की गयी पर बाद में पता लगा की ये सभी ख़बरें नकली थी। इस तरह की ख़बरों से परेशान होकर कई बार सोशल मीडिया पर कानून बनाये जाने की मांग भी की जा चुकी है लेकिन हर बार कोई नया किस्सा सुनने में आ ही जाता है।

Advertisement
Next Article