केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने कहा, खाली स्टेडियम में खेल को दिलचस्प बनाने की योजना
रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय उन खेलों की मदद करना चाहता है जिन्हें ज्यादा टेलीविजन कवरेज नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, “आईपीएल समृद्ध है और उसे टीवी से भी रेवेन्यू मिलता है। लेकिन कुछ अन्य खेल भी हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है। हम उन खेलों और संघों की मदद करेंगे। हमारे बड़े उद्देश्य है और हम चाहते हैं कि भारत पदक जीतने के मामले में शीर्ष दस देशों में हो।”
07:45 PM May 10, 2020 IST | Desk Team
देशभर में पिछले करीब तीन महीन से जारी कोरोना वायरस के चलते देश के तमाम खेल टूर्नामेंट प्रभावित हुए हैं। कोरोना के चलते संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके कारण कई खेल टूर्नामेंट रद्द हो गए है या फिर अस्थाई रूप से स्थगित हो चुके हैं। इस बीच, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए कि भविष्य में स्टेडियम में बिना दर्शकों/प्रशंसकों के भी खेल हो सके। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस समय सभी तरह की खेल गतिविधियां की बंद हुई है। यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए स्थति कर दिया गया है।
रिजिजू ने टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “केवल खेल ही नहीं, बल्कि जिंदगी भी बदल गई है। अब हम पहले की तरह नहीं रह सकते और अब हमें जीने के नए तरीके सुनिश्चित करना होगा। हमें नियमों का पालन करना होगा और खेल के नए तरीकों पर काम करना होगा।” उन्होंने कहा, “हमें खेल को दर्शकों के बिना अधिक दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी। भविष्य में स्टेडियम दर्शकों से भरा नहीं होगा।”
रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय उन खेलों की मदद करना चाहता है जिन्हें ज्यादा टेलीविजन कवरेज नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, “आईपीएल समृद्ध है और उसे टीवी से भी रेवेन्यू मिलता है। लेकिन कुछ अन्य खेल भी हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है। हम उन खेलों और संघों की मदद करेंगे। हमारे बड़े उद्देश्य है और हम चाहते हैं कि भारत पदक जीतने के मामले में शीर्ष दस देशों में हो।”
Advertisement
Advertisement