Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लगातार टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित बोले - ‘कोई फर्क नहीं पड़ता’

भारत ने वनडे में लगातार 12 टॉस हारकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

11:21 AM Feb 23, 2025 IST | Nishant Poonia

भारत ने वनडे में लगातार 12 टॉस हारकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान का मैच शुरु होने से पहले ही भारत ने लगातार 12 टॉस हारकर एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार 9वां वनडे टॉस गंवा दिया, जिसकी शुरुआत 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से हुई थी।

वनडे क्रिकेट में इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस गंवाए थे, लेकिन अब भारत इस मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है।

इस बार पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। भारत को अब एक बार फिर गेंदबाजी से मैच में वापसी करनी होगी। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया है – फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। भारतीय टीम इस मैच में उसी प्लेइंग XI के साथ उतर रही है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ उतारी थी।

Advertisement

टॉस हारने के बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि अगर वह टॉस जीतते तो क्या करते, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “कोई फर्क नहीं पड़ता।”

रोहित ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच पिछली बार की तरह ही धीमी लग रही है। हमारी टीम अनुभवी बल्लेबाजों से भरी हुई है, इसलिए हमें पता है कि अगर विकेट धीमा हुआ तो कैसे खेलना है। हमें पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, चाहे बल्ले से हो या गेंद से। पिछला मुकाबला हमारे लिए आसान नहीं था, लेकिन इस तरह के मैच दबाव झेलने और खुद को परखने के लिए जरूरी होते हैं। हम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रहे हैं।”

वनडे में एक टीम द्वारा लगातार हारे गए सर्वाधिक टॉस

भारत – 12, 23 फ़रवरी 2025 (अंतिम वनडे)

नीदरलैंड्स – 11, 27 अगस्त 2013 (अंतिम वनडे)

इंग्लैंड – 9, 29 मई 2017 (अंतिम वनडे)

इंग्लैंड – 9, 13 सितंबर 2023 (अंतिम वनडे)

ऑस्ट्रेलिया – 9, 24 जनवरी 1999 (अंतिम वनडे)

– आईएएनएस

Advertisement
Next Article