उर्फी जावेद ने बेडरूम सीक्रेट पर दिया बोल्ड जवाब, चीटिंग के सवाल पर कह दी ये बड़ी बात
सोशल मीडिया सेंशन और छोटे परदे की फैशन क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपनी हरकतों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उर्फी आए दिन कैमरे के सामने अजीबोगरीब कपड़ो में स्पॉट होती रहती हैं। जिसे देख उनके फैंस भी शॉक हो जाते हैं। वही इस बीच उर्फी ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया हैं। जहां उर्फी अपने बेडरूम सीक्रेट्स सबके सामने रिवील कर दी हैं।
12:08 PM Dec 07, 2022 IST | Desk Team
सोशल मीडिया सेंशन और छोटे परदे की फैशन क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपनी हरकतों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस के फैशन सेंस से तो शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा। उर्फी आए दिन कैमरे के सामने अजीबोगरीब कपड़ो में स्पॉट होती रहती हैं। जिसे देख उनके फैंस भी शॉक हो जाते हैं। वही इस बीच उर्फी ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया हैं। जहां उर्फी अपने बेडरूम सीक्रेट्स सबके सामने रिवील कर दी हैं।
दअरसल हाल ही में उर्फी से एक शो के दौरान पूछा गया था ‘आर यू लाउड और क्वाइट एट बेड’? इसके जवाब में उर्फी ने कहा, “बेड की बातें हम बेड तक ही रखते हैं, तो अच्छा होगा. बाकी अगर आप जानना चाहते हैं तो आप आ जाओ मेरे बेड में.” उर्फी से अगला सवाल पूछा गया, “ क्या आप किसी ऐसे के साथ रहेंगी जो धोखा दे रहा है?”इस पर उर्फी ने जवाब दिया, “ मैं उसका प्राइवेट पार्ट चॉप कर दूंगी.”
वही उर्फी आए दिन इस तरह के स्टेटेमेंट देती रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस एमटीवी पर प्रसारित होने वाला शो स्पिल्टिस्विला में नजर आ रही हैं। जहां उर्फी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्फी स्पिल्ट्सविला में काफी शानदार गेम खेलती हुई दिख रही हैं। और घर में बाकि के गर्ल्स कंटेस्टेंट के साथ खूब कैट फाइट भी करती नजर आ रही हैं।
वही स्पिल्ट्सविला में भी उर्फी अपने अतरंगी कपड़ो से बाज नहीं रही आ रहा हैं। और घर में मौजूद बॉयज कंटेस्टेंट के दिलों में आग लगा रही हैं। वही शो में जज बने सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी भी आए दिन उर्फी के कपड़ो पर कमेंट और कॉम्पलिमेंट देते नजर आते रहते हैं।
हालांकि विला में उर्फी का स्ट्रांग गेम देख कुछ लोग तो यह भी कयास लगाते दिख रहे हैं की उर्फी जावेद ये शो जीत भी सकती हैं। इस शोज में उर्फी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। कभी वे काफी रोमांटिक नजर आती हैं तो कभी किसी पर भड़कती हुई भी दिखती हैं।
Advertisement
Advertisement