उर्फी जावेद ने अब 5 फूलो के सहारे बनाई अपनी ड्रेस, नया अवतार देख फैंस बोले ये भी क्यों लगा रखे है?
उर्फी जावेद का फैशन सेंस के चर्चे अब पूरे जहान में होते है। तो आपको बता दे, उर्फी के फैंस का ये इंतज़ार अब खत्म हो गया है क्योकि अब उर्फी ने अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट कर दिया है। ब्लेड, बोरी, फूल और धागे से बने कपड़े पहनने के बाद अब उर्फी जावेद जिस तरीके के कपड़ों में नजर आई हैं, उसे देखने के बाद तो लोगों का सिर ही चकरा जाएगा।
03:23 PM Sep 02, 2022 IST | Desk Team
उर्फी जावेद का फैशन सेंस के चर्चे अब पूरे जहान में होते है। एक्ट्रेस का अतरंगी स्टाइल हमेशा टॉक ऑफ़ द टाउन बना रहता है। पहले जहां उर्फी को उनके कपड़ो के लिए ट्रोल किया जाता था, वही अब उनकी क्रिएटिविटी के लोग दीवाने हो गए है। सभी बस इस इंतज़ार में रहते है कि कब उर्फी अपने कपड़ो के साथ नया एक्सपेरिमेंट करेंगी और कब हमे कुछ नया देखने को मिलेगा।
Advertisement

Advertisement
तो आपको बता दे, उर्फी के फैंस का ये इंतज़ार अब खत्म हो गया है क्योकि अब उर्फी ने अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट कर दिया है। ब्लेड, बोरी, फूल और धागे से बने कपड़े पहनने के बाद अब उर्फी जावेद जिस तरीके के कपड़ों में नजर आई हैं, उसे देखने के बाद तो लोगों का सिर ही चकरा जाएगा।

उर्फी जावेद ने अब अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने डेनिम के साथ शरीर पर फूल लगाए हैं और उनको टेप की मदद से चिपकाया हुआ है। उर्फी ने उसी टेप की मदद से अपना टॉप बनाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी किसी गार्डन में खड़ी नजर आ रही हैं और वह एक जगह पर चलते-चलते लड़खड़ा भी जाती हैं।
लेकिन अब उनके इस रिवीलिंग ऑउटफिट ने सभी का ध्यान खींच लिया है। सोशल मीडिया यूज़र्स अब उर्फी के इस टेप और फूलो से बने टॉप की ही बाते कर रहे है। किसी को उर्फी का ये बोल्ड टॉप काफी पसंद आ रहा है तो कोई बोल रहा है कि ये भी क्यों ही पहना है?

एक फैन ने बहुत ही मजाकिया लहजे में लिखा है- ‘ये वही फूल हैं, जो मैंने बुके दिया था’? तो कोई उर्फी को मुस्लिम होकर इस तरह के कपडे पहनने को लेकर ट्रोल कर रहा है। किसी ने तो उन्हें जहन्नुम नसीब होने तक की बात कह डाली।
Advertisement