Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जनवरी 2024 में लॉन्च होंगी 4 नई एसयूवी, देखें क्या है खास

12:18 PM Jan 12, 2024 IST | Nidhi Kasana

(Upcoming SUVs 2024) जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में 4 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं। इनमें किआ सोनेट फेसलिफ्ट, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक और टाटा पंच ईवी शामिल हैं।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift)

Advertisement

(Upcoming SUVs 2024) किआ सोनेट फेसलिफ्ट में स्टाइल में कुछ मामूली बदलाव और एडवांस फीचर्स और इंटीरियर दिए गए हैं। इसमें एक नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, एचवीएसी कंट्रोल, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के लिए टॉगल स्विच मिलेंगे।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Kia Sonet facelift)

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 19 फ़ंक्शंस के साथ लेवल 2 ADAS सुइट दिया गया है। (Upcoming SUVs 2024) इसमें एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरे, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल 10.25-इंच स्क्रीन शामिल हैं।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक (Citroen C3 Aircross Automatic)

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें मैक्स और प्लस दो ट्रिम्स उपलब्ध होंगे। मैक्स ट्रिम में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, रियरव्यू कैमरा, वॉशर के साथ रियर वाइपर और अन्य फीचर्स मिलेंगे। प्लस ट्रिम में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स मिलेंगे।

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)

टाटा पंच ईवी माइक्रो एसयूवी दो वेरिएंट में आएगी- स्टैंडर्ड और लॉन्ग-रेंज. यह 25kWh और 35kWh बैटरी पैक से लैस है, जो AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article