Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Update : 4 मई को ओपन होने जा रहा है LIC का IPO, जानें कब तक मिलेगा निवेश का मौका

LIC का IPO 4 मई को लॉन्च होगा, और 9 मई तक इन्वेस्टर इन्वेस्ट कर पाएंगे। इससे पहले सरकार ने सोमवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ का संशोधित ड्राफ्ट (Updated DRHP) जमा किया।

02:02 PM Apr 26, 2022 IST | Desk Team

LIC का IPO 4 मई को लॉन्च होगा, और 9 मई तक इन्वेस्टर इन्वेस्ट कर पाएंगे। इससे पहले सरकार ने सोमवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ का संशोधित ड्राफ्ट (Updated DRHP) जमा किया।

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC IPO) के बहुप्रतीक्षित आईपीओ को लेकर स्थितियां साफ हो गई है। 4 मई को LIC का IPO लॉन्च होगा, और 9 मई तक इन्वेस्टर इन्वेस्ट कर पाएंगे। इससे पहले सरकार ने सोमवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ का संशोधित ड्राफ्ट (Updated DRHP) जमा किया। LIC बोर्ड की आज होने वाली बैठक के बाद IPO के लॉन्चिंग की तारीख पर आधिकारिक घोषणा होगी।
Advertisement
सरकार ने SEBI के समक्ष पेश किए संशोधित ड्राफ्ट में न सिर्फ एलआईसी वैल्यूएशन (LIC Valuation) को कम किया है, बल्कि आईपीओ के साइज (LIC IPO Size) को भी घटा दिया गया है। हालांकि अभी इश्यू के प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) को लेकर संशय बरक़रार है।
IPO के जरिए सरकार की 21 हजार करोड़ जुटाने की योजना
LIC का यह IPO रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 4 मई को खुलेगा। वहीं आईपीओ बिडिंग के लिए 9 मई तक खुला रहेगा। जबकि एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए एलआईसी आईपीओ 2 मई को ही खुल जाएगा। आईपीओ के जरिए सरकार 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
सरकार ने सेबी से ली 5% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी
पहले माना जा रहा था कि सरकार आईपीओ में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रयास करेगी। लेकिन सोमवार को पेश किए ड्राफ्ट में सरकार ने सेबी से 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी ली। सरकार ने अब एलआईसी का वैल्यूएशन भी कम कर दिया है। अब LIC की वैल्यू 6 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

Ola ने 1441 इलेक्ट्रिक स्कूटर मंगाए वापस, जानें कंपनी ने क्या है बताई इसकी वजह

जब एलआईसी आईपीओ को लेकर चर्चा शुरू हुई थी तब सरकार ने इसका वैल्यूएशन 17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। लेकिन अब आईपीओ को हिट कराने के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया गया है।
टारगेट को पूरा करने के लिए अहम है LIC का ये IPO
LIC का यह IPO सरकार के विनिवेश के टारगेट को पूरा करने के लिए काफी अहम है। हालांकि सरकार अभी के बाजार के हालात को देखकर IPO लॉन्च करने में देरी कर रही थी।  रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक बाज़ारों में उथल-पुथल के चलते एलआईसी आईपीओ के लॉन्च होने में पहले ही कई महीनों की देरी हो चुकी है।
Advertisement
Next Article