Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SSC MTS Exam: एसएससी एमटीएस के रिजल्ट पर आया अपडेट्स, देख लें परीक्षार्थी

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

05:19 AM Dec 11, 2024 IST | Ranjan Kumar

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। परीक्षा की आंसर-की जारी होने के बाद परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एमटीएस रिजल्ट 2024 पर अपडेट आया है। मस्टी टास्किंग स्टाफ, हवलदार भर्ती 2024 लिखित परीक्षा के नतीजे जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित होने की संभावना है। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

30 सितंबर से आयोजित की गई थी परीक्षा

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2024, 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। इसके दो सत्र थे। प्रत्येक सत्र के लिए 45-45 मिनट का समय निर्धारित था। आयोग ने परीक्षा की आंसर-की 29 नवंबर 2024 को जारी की थी। आंसर-की पर आपत्ति जताने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2024 थी। संभावना है कि दिसंबर के आखिर सप्ताह या जनवरी 2025 की शुरुआत में एमटीएस रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

Result जारी होने पर इन आसान से स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

9583 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत 9583 पद भरे जाएंगे। इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 6144 पद रिक्त हैं। हवलदार के रिक्त पदों की संख्या 3439 है।

Advertisement
Advertisement
Next Article