Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

करौली में फिर से हंगामा, अफरा -तफरी का माहौल, मामूली वजह बनी विवाद का कारण

गत दिनों पहले जिस करौली को दंगो की आग में झोंका गया, उसी करौली में आज फिर हिंसा होने से बच गयी। बाइक से मामूली सी साइड़ लगने पर मामला इतना बढ़ गया हैं की शहर में करीब एक घंटा तक लगातार अफरातफरी का माहौल बना रहा हैं।

06:18 PM Jul 07, 2022 IST | Desk Team

गत दिनों पहले जिस करौली को दंगो की आग में झोंका गया, उसी करौली में आज फिर हिंसा होने से बच गयी। बाइक से मामूली सी साइड़ लगने पर मामला इतना बढ़ गया हैं की शहर में करीब एक घंटा तक लगातार अफरातफरी का माहौल बना रहा हैं।

गत दिनों पहले जिस करौली को दंगो की आग में झोंका गया, उसी करौली में आज फिर हिंसा होने से बच गयी। बाइक से मामूली सी साइड़ लगने पर मामला इतना बढ़ गया हैं की शहर में करीब एक घंटा तक लगातार अफरातफरी का माहौल बना रहा हैं। दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिराकर भय के कारण भागते हुए नजर आए। कुछ देर के लिए अफरातफरी मचने के साथ अफवाहें भी फैलने लगीं। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस शहर के दौरे पर निकले और स्थिति को काबू किया।
Advertisement
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया धारदार हथियार  से हमला 
बताया जा रहा हैं कि करौली के भूडारा बाजार में दो तरफ से जा रही बाइक आपस में टकरा गए थे। जिस कारण कहासुनी शुरू हो गयी, झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले मे एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए।  
अफवाहों पर ध्यान ना देने का आग्रह
जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति की अपील करते हुए सभी दुकानदारों से दोबारा से दुकान खोलने की अपील की, और अफवाह पर ध्यान ना देने को कहा।  वही झगड़े में घायल लोगों से मिलने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल ही पहुंच गए। जिला कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखते हुए दुकानों को खोलने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने बताया कि झगड़ा करने वाले 3 लोगों को राउंडअप कर लिया गया है।
आपको बता दे कि करौली पिछसे कई माह से सांम्प्रदायिक तनाव का शिकार रहा हैं। लोग में किसी भी घटना को लेकर भय की स्थिति बनी रहती हैं । जिस कारण अफवाह के चलते भी बाजारों में भगदड़ जैसा होने लगता हैं ।  
Advertisement
Next Article