उर्फी जावेद ने अब हाथो से छिपाई अपनी इज़्ज़त, बिना कपड़ो के शेयर किया ऐसा वीडियो कि भड़क उठे यूज़र्स
पहले जहां उर्फी जावेद लगातार छोटे और अजीब कपड़ों को लेकर एक्सपेरिमेंट करती जा रही थीं, वहीं अब पिछले कुछ वक्त से उनके फोटोशूट में कपड़े ही नज़र नहीं आते। ऐसे में उर्फी का लेटेस्ट लुक सामने आ गया है। अब लेटेस्ट वीडियो में उर्फी सिर्फ अपने हाथों से अपने जिस्म को ढंकती नजर आ रही हैं।
01:35 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team
उर्फी जावेद अपने एक लेटेस्ट वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर दुबारा तहलका मचाने आ गयी है। जब भी उर्फी कोई फोटो या वीडियो पोस्ट करती है तो ट्रोलर्स लाइन लगाकर खड़े हो जाते है। एक्ट्रेस को अक्सर सल्ट शेम किया जाता है। उनके कपडे कुछ ऐसे होते है जो बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हीरोइन भी पहनने से कतरा जाये। लेकिन उर्फी किसी चीज़ से नहीं डरती।
Advertisement
पहले जहां उर्फी जावेद लगातार छोटे और अजीब कपड़ों को लेकर एक्सपेरिमेंट करती जा रही थीं, वहीं अब पिछले कुछ वक्त से उनके फोटोशूट में कपड़े ही नज़र नहीं आते। आपको बता दे उर्फी जावेद के नए लुक्स का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर किसी को इस बात की एक्साइटमेंट रहती हैं कि इस बार उर्फी क्या नया एक्सपेरिमेंट करने वाली है। ऐसे में उर्फी का लेटेस्ट लुक सामने आ गया है।
अब एक लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद सिर्फ अपने हाथों से अपने जिस्म को ढंकती नजर आ रही हैं। ना सिर्फ टॉपलेस बल्कि ब्रालैस होकर उर्फी अपने ब्रेस्ट को हाथों के सहारे ढंके दिखाई दे रही हैं। इस डेयरिंग लुक को उर्फी ने गजब के कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है। उर्फी ने अपने बदन पर सिर्फ अंडरगार्मेंट पहना है, वो भी स्किन कलर का। साथ ही शरीर को डोरी की मदद से बांधकर अपना टोन्ड लुक दिखाया है।
उर्फी ने अपने इस लुक को और भी शानदार बनाने के लिए गले में डोरी की मैचिंग का ग्रीन चोकर पहना है, साथ ही बालों में गुलाब के फूल लगाए हैं। अब लोगो का कहना है कि उर्फी ने गहने तो पहन लिए लेकिन कपडे पहनना भूल गयी। तो वही कुछ लोग उर्फी से गुज़ारिश कर रहे है कि अपना हाथ हटा दो ज़्यादा लाइक्स मिलेंगे।
लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ऐसे भी है जो उर्फी के इस लुक पर फ़िदा हो गए। एक्ट्रेस की कातिलाना अदाए फैंस को दिलो को घायल कर गई। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और उर्फी एक बार फिर लाइमलाइट बटोर गई।
Advertisement