Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anjali Arora के Leak MMS पर उर्फी जावेद ने दिया रिएक्शन, बोली- ‘लड़की ने खुद रिकार्ड किया...’

अब इस मामले में सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी आउटफिट्स की वजह से फेमस उर्फी जावेद ने बयान दिया है। उर्फी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि अंजलि इस पूरे मामले में विक्टिम है।

03:31 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team

अब इस मामले में सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी आउटफिट्स की वजह से फेमस उर्फी जावेद ने बयान दिया है। उर्फी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि अंजलि इस पूरे मामले में विक्टिम है।

सोशल मीडिया
इन्फ्लूंसर
 अंजलि अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चे में है। हाल ही में अंजलि का नाम एक
लीक एमएमएस में आया था। अंजलि ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि वो उस एमएमएस में नहीं
है। अब इस मामले में सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी आउटफिट्स की वजह से फेमस उर्फी जावेद
ने बयान दिया है। उर्फी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि अंजलि इस पूरे मामले
में विक्टिम है।

Advertisement

कंगना रनौत के
रियलिटी शो
लॉक अपमें नजर आ चुकीं सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि
अरोड़ा बीते कुछ समय से अपने एमएमएस लीक को लेकर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह से
अंजलि को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि
, उन्होंने साफ भी किया कि, लीक हुए MMS में वह नहीं हैं।
इसके बावजूद वह टार्गेट की जाती हैं। वहीं, अब टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने उनके
एमएमएस लीक विवाद पर अब
 रिएक्शन दिया है।

एक मीडिया हाउस
से बात करते हुए उर्फी ने कहा कि,
भले ही यह वह हो और वह नहीं चाहती थी कि, वीडियो बाहर हो। अगर यह लीक हुआ है तो वह अभी
भी यहां विक्टिम है। आप लोग इसे क्यों नहीं समझते
? भले ही उसने ऐसा
किया हो या किसी लड़की ने खुद को रिकॉर्ड किया हो। अगर ये वीडियो लीक होता है तो
भी वह विक्टिम है। उन्होंने अपने लिए वीडियो रिकॉर्ड किया। वह नहीं चाहती थी कि
दुनिया इसे देखे।

उर्फी ने आगे कहा
कि
अगर कोई इसे लीक करने की कोशिश कर रहा है तो वह
विक्टिम है। भारत में अभी भी विक्टिम को ही दोषी ठहराया जाता है। अगर किसी लड़की
के साथ बलात्कार होता है तो लोग उसे कपड़े चुनने के लिए दोषी ठहराते हैं। लोगों
लड़कियों को गलत रोशनी में रखना चाहते हैं। 

आगे उर्फी ने कहा कि इंडिया में लड़कियों को दोष देते हैं, उन्हे चुड़ैल कहा जाता है। अगर कोई लड़की कुछ
करती है तो लोग उस पर उंगली उठाते हैं।

Advertisement
Next Article