8 साल तक भारी कर्ज से दबी रही उर्फी जावेद, बिग बॉस में भी पहनने पड़े थे भाड़े के कपडे?
एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बात करते हुए कहा कि वो 8 सालों से आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि सच में, उन पर भारी कर्ज था। जब वो बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने वाली थीं, उस दौरान भी उनके पास पैसे नहीं थे।
03:18 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस का स्टाइल बाकी सबसे काफी हटके है। उन्हें एक्सपेरिमेंट्स करना काफी पसंद है। उर्फी किसी भी चीज़ से अपने कपडे बना सकती है। लेकिन उर्फी जावेद के एक्सपेरिमेंट को देख हर कोई चौंक जाता है, फिर चाहे वो बी टाउन के सेलेब्स ही क्यों न हो? ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब उर्फी अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में नहीं रही होंगी।
Advertisement

Advertisement
हालांकि इन सबके बीच अगर इस बात पर गौर करें कि इस मुकाम तक उर्फी कैसे पहुंची? तो इसके पीछे भी काफी लंबा स्ट्रगल है। उर्फी जावेद पर तो ये भी आरोप लग चुका है कि वो मीडिया को पैसे पेय करती हैं ताकि मीडिया उन्हें कवर करे। लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बात करते हुए कहा कि वो 8 सालों से आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं।

एक्ट्रेस ने कहा कि सच में, उन पर भारी कर्ज था। जब वो बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने वाली थीं, उस दौरान भी उनके पास पैसे नहीं थे। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बिग बॉस ओटीटी, उर्फी की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उर्फी ने इस दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उर्फी ने कहा कि शो में उन्होंने जो भी कपड़े पहने थे, वो उधार के थे। बिग बॉस ओटीटी में उर्फी का सफर सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही था, ऐसे में वो इस शो के जरिए कुछ ज्यादा पैसे भी नहीं कमा पाई।

मीडिया को पैसे पेय करने को लेकर उर्फी काफी हंसती हैं और कहती हैं कि उनके पास इतने पैसे हैं ही नहीं। हाल ही में उर्फी मुंबई में एक इवेंट पर पहुंची थीं, जहां वो फोटोग्राफर्स पर भड़की हुई नजर आईं। दरअसल इस दौरान उर्फी पैपराजी से नाराज दिखाई दीं, क्योंकि उनमें से किसी ने उनके कपड़ों पर कॉमेंट कर दिया था।

उर्फी जावेद ने इस दौरान भड़कते हुए कहा था कि अगर आपको कपड़ों पर कॉमेंट करना है तो अपनी मां बहन या फिर गर्लफ्रेंड के घर पर जाकर करो। आज के बाद मेरे कपड़ों को लेकर कोई भी कॉमेंट नहीं करेगा। अगर अब किसी की तरफ से किसी प्रकार का कॉमेंट आया तो मैं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी।
Advertisement