शो नच बलिए में डांस के दौरान स्टेप बिगड़ने से स्टेज पर गिर पड़ी उर्वशी ढोलकिया और फिर….
शो में डांस के दौरान उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है और इस परफॉरमेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस करते हुए इस जोड़ी से एक बड़ी चूक हुई।
02:15 PM Aug 04, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों ‘नच बलिए 9′ में पार्टिसिपेट कर रही है और इस शो में वो अनुज सचदेवा के साथ बतौर एक्स कपल बनकर पहुंची है। इस जोड़ी ने अपने पहले ही परफॉरमेंस में जजों के साथ साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
शो में डांस के दौरान उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है और इस परफॉरमेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस करते हुए इस जोड़ी से एक बड़ी चूक हुई।

उर्वशी ढोलकिया ने इस डांस परफॉरमेंस का वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और ये वीडियो उनके अपकमिंग परफॉर्मेंस का प्रोमो है। इस वीडियो में उर्वशी और अनुज सचदेवा एक रोमांटिक गाने पर परफॉर्म कर रहे है।

इस डांस परफॉरमेंस में कई शानदार लिफ्ट्स और स्टेप्स थे और डांस के दौरान अचानक इस जोड़ी से गलती हो गयी और अनुज उर्वशी को लिफ्ट करते वक्त उन्हें संभाल नहीं पाते और एक्ट्रेस का हाथ छोड़ देते हैं। बैलेंस बिगड़ने की वजह से उर्वशी अचानक स्टेज पर गिर जाती है।

अचानक उर्वशी के गिरने पर शो के जज अहमद खान और रवीना टंडन झटका खा जाते है पर उर्वशी और अनुज ने स्थिति को संभालते हुए डांस परफॉरमेंस खराब नहीं होने दिया और डांस जारी रखा। दोनों ने गजब का कॉन्फिडेंस बनाए रखा और परफॉरमेंस पूरा किया।
उर्वशी और अनुज वैसे तो एक्स कपल हैं, लेकिन उनकी साथ में केमिस्ट्री बेमिसाल नजर आती है। दोनों का रिश्ता भले ही टूट चुका हो पर दोनों में अभी भी अच्छी दोस्ती है। आपको बता दें इस वीकेंड पर शो में बतौर पार्थ गेस्ट समथान-एरिका फर्नांडिस की जोड़ी भी नजर आएगी।


Join Channel