W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शो नच बलिए में डांस के दौरान स्टेप बिगड़ने से स्टेज पर गिर पड़ी उर्वशी ढोलकिया और फिर….

शो में डांस के दौरान उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है और इस परफॉरमेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस करते हुए इस जोड़ी से एक बड़ी चूक हुई।

02:15 PM Aug 04, 2019 IST | Ujjwal Jain

शो में डांस के दौरान उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है और इस परफॉरमेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस करते हुए इस जोड़ी से एक बड़ी चूक हुई।

शो नच बलिए में डांस के दौरान स्टेप बिगड़ने से स्टेज पर गिर पड़ी उर्वशी ढोलकिया और फिर…
Advertisement
मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों  ‘नच बलिए 9′ में पार्टिसिपेट कर रही है और इस शो में वो अनुज सचदेवा के साथ बतौर एक्स कपल बनकर पहुंची है। इस जोड़ी ने अपने पहले ही परफॉरमेंस में जजों के साथ साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
शो में डांस के दौरान उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है और इस परफॉरमेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस करते हुए इस जोड़ी से एक बड़ी चूक हुई।
 उर्वशी ढोलकिया ने इस डांस परफॉरमेंस का वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और ये वीडियो उनके  अपकमिंग परफॉर्मेंस का प्रोमो है। इस वीडियो में उर्वशी और अनुज सचदेवा एक रोमांटिक गाने पर परफॉर्म कर रहे है।
इस डांस परफॉरमेंस में कई शानदार लिफ्ट्स और स्टेप्स थे और डांस के दौरान  अचानक इस जोड़ी से गलती हो गयी और अनुज उर्वशी को लिफ्ट करते वक्त उन्हें संभाल नहीं पाते और एक्ट्रेस का हाथ छोड़ देते हैं। बैलेंस बिगड़ने की वजह से उर्वशी अचानक स्टेज पर गिर जाती है।
अचानक उर्वशी के गिरने पर शो के जज अहमद खान और रवीना टंडन झटका खा जाते है पर उर्वशी और अनुज ने स्थिति को संभालते हुए डांस परफॉरमेंस खराब नहीं होने दिया और डांस जारी रखा। दोनों ने गजब का कॉन्फिडेंस बनाए रखा और परफॉरमेंस पूरा किया।

View this post on Instagram

LET ME TAKE U THROUGH A FAIRY TALE JOURNEY ?❤️ WATCH US #UrUj #Jodino.3 @apnanuj TAKE U TO DREAMLAND THIS WEEKEND IN #nachbaliye9 ONLY ON @starplus ?#❤️ : : Heartiest thanks to @sadnaminhas @khyatip__ @himanshu_heman For believing in us ?❤️ #bestchoreographers : Posted @withrepost • @starplus With moves so smooth and swift, exes Jodi No. 3 #UrUj give a performance you just can’t miss! Hit like if this Jodi left you spellbound! ? #NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm on StarPlus and Hotstar :- http://bit.ly/NachBaliye9 @urvashidholakia9 @apnanuj @officialraveenatandon @khan_ahmedasas @banijayasia #gratitude #comedancewithus #nach #waltz #yellow #urvashidholakia9 #fairytale #janamjanam #love #romance #lifts #twirls #twists #thestageisset #letsdance #? #?

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

उर्वशी और अनुज वैसे तो एक्स कपल हैं, लेकिन उनकी साथ में केमिस्ट्री बेमिसाल नजर आती है। दोनों का रिश्ता भले ही टूट चुका हो पर दोनों में अभी भी अच्छी दोस्ती है। आपको बता दें इस वीकेंड पर शो में बतौर पार्थ गेस्ट समथान-एरिका फर्नांडिस की जोड़ी भी नजर आएगी।

दहेज के मुद्दे पर भड़की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, कहा – एक लड़की की कीमत लगाना शर्मनाक !

Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×