For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

31 की हुईं Urvashi Rautela,'डायमंड जड़ी ड्रेस' पहन Orry संग झूमीं एक्ट्रेस

उर्वशी रौतेला का 31वां जन्मदिन: डायमंड ड्रेस में Orry संग किया जश्न

05:56 AM Feb 25, 2025 IST | Anjali Dahiya

उर्वशी रौतेला का 31वां जन्मदिन: डायमंड ड्रेस में Orry संग किया जश्न

31 की हुईं urvashi rautela  डायमंड जड़ी ड्रेस  पहन orry संग झूमीं एक्ट्रेस

Ind- Pak मैच में आयी थी नज़र

इससे पहले उर्वशी रौतेला दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच में भी शामिल हुईं, अभिनेत्री को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में जन्मदिन से पहले सरप्राइज भी मिला। उर्वशी रौतेला को स्टाफ की ओर से लाल चेरी का बर्थडे केक मिला। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर केक के साथ पोज देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन के सरप्राइज के लिए शुक्रिया।”

Advertisement

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने पहनावे को लेकर खासा फेमस हैं। एक बार फिर उनकी एक ड्रेस ने सबको चौंका दिया है। अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन की पार्टी से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी के साथ डांस करती नजर आईं। अभिनेत्री ने पोस्ट में बताया कि उन्होंने हीरे जड़ी पोशाक पहन रखी है।

इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया पर्सनालिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के साथ अपने 31वें जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आईं। रौतेला अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीबी दबीबी’ पर झूमती कैमरे में कैद हुईं।वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की पोशाक- असल हीरे से जड़ी।”

View this post on Instagram

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

वहीं, ओरी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भारत-पाक मैच के दौरान स्टैंड में उर्वशी रौतेला के साथ ‘दबीबी दबीबी’ गाने पर डांस करते नजर आए। ओरी ने कैप्शन में लिखा, “भारत-पाक मैच में प्रदर्शन करने वाले पहले भारतीय।”

2021 में भी रौतेला को डायमंड ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। पोशिओ एन्ड स्कारलेट द्वारा 5 लाख रुपये की बेबी पिंक ड्रेस पहने देखा गया, जिसमें डायमंड जड़ी कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और मिनीस्कर्ट ने सबका ध्यान खींचा था।

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘डाकू महाराज’ सिनेमाघरों के बाद अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है।

बॉबी कोल्ली के निर्देशन में बनी ‘डाकू महाराज’ में उर्वशी रौतेला के साथ नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्ववंत दुद्दुमपुडी, आडुकलम नरेन और रवि किशन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। प्रसिद्ध संगीतकार एस थमन ने अपने संगीत से सजाया है।

‘डाकू महाराज’ संक्रांति के दौरान 12 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×