टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

4 साल के लिए अमेरिका के पूर्व सहायक कोच गुस्तावसन ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम के बने कोच

ओलंपिक और विश्व कप जीतने वाली अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम के पूर्व सहायक कोच टोनी गुस्तावसन को चार साल के लिये ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया।

02:39 PM Sep 30, 2020 IST | Ujjwal Jain

ओलंपिक और विश्व कप जीतने वाली अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम के पूर्व सहायक कोच टोनी गुस्तावसन को चार साल के लिये ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया।

ओलंपिक और विश्व कप जीतने वाली अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम के पूर्व सहायक कोच टोनी गुस्तावसन को चार साल के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया। टीम 2023 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला विश्व कप में उनकी निगरानी में खेलेगी। गुस्तावसन टोक्यो ओलंपिक 2022 एशियाई कप और 2024 पेरिस ओलंपिक के अभियान में भी टीम के साथ रहेंगे।
स्वीडन के 47 साल के गुस्तावसन 2012 और फिर 2014 से 2019 तक अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम के सहायक कोच रह चुके हैं। उनके रहते हुए टीम ने 2012 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जबकि 2015 एवं 2019 विश्व कप का खिताब हासिल किया। वह 2012 से 2014 तक स्वीडन की टायरेसो एफएफ महिला टीम के कोच रहे, जिसने 2014 में महिला चैंपियंस लीग का खिताब जीता।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की महिला फुटबॉल टीम के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने की क्षमता है और यही कारण है कि मै इस टीम से जुड़ना चाहता था।’’
Advertisement
Advertisement
Next Article