अमेरिका-चीन में व्यापार टैरिफ को लेकर समझौता
चीन लगाएगा 10% और अमेरिका 30% टैक्स
अमेरिका और चीन ने व्यापार टैरिफ को कम करने के लिए एक समझौता किया है। दोनों देशों ने 90 दिनों तक एक-दूसरे पर लगाए गए आयात शुल्क को हटाने का निर्णय लिया है। चीन अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 10% और अमेरिका चीन से आयातित वस्तुओं पर 30% टैक्स लगाएगा। यह कदम आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए लिया गया है।
अमेरिका और चीन ने आपसी व्यापार तनाव को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति जताई है। दोनों देशों ने आगामी 90 दिनों तक एक-दूसरे पर लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) और प्रतिशोधात्मक शुल्क को हटाने का फैसला लिया है। इस दौरान चीन अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 10% और अमेरिका चीन से आयातित वस्तुओं पर करीब 30% टैक्स लगाएगा। यह निर्णय सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार लिया गया है, जिसमें कहा गया कि दोनों देश अपने आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को दीर्घकालिक, टिकाऊ और परस्पर लाभकारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नए दौर की बातचीत होगी शुरू
बयान में बताया गया कि दोनों पक्षों ने हाल की बैठकों में हुए विचार-विमर्श की समीक्षा की और यह माना कि आगे की बातचीत से दोनों पक्षों की चिंताओं को दूर किया जा सकता है। इस चर्चा के लिए चीन की ओर से उप-प्रधानमंत्री हे लीफेंग और अमेरिका की ओर से वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट और व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीयर भाग लेंगे। ये वार्ताएं चीन, अमेरिका या किसी तीसरे देश में आयोजित की जा सकती हैं।
टैरिफ नीति पर ट्रंप की सख्ती जारी
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से ही व्यापार घाटे वाले देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की नीति को दोहराया है। उन्होंने अप्रैल 9 से शुरू हुए 90-दिन