अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ यूरोप और एशिया के सात देशों की यात्रा पर जाएंगे
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए विवादास्पद चुनाव के बाद घरेलू स्तर पर राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने घोषणा की कि वह शुक्रवार को फ्रांस, तुर्की, जॉर्जिया, इज़राइल, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की यात्रा के लिए रवाना होंगे।
11:28 AM Nov 11, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए विवादास्पद चुनाव के बाद घरेलू स्तर पर राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने घोषणा की कि वह शुक्रवार को फ्रांस, तुर्की, जॉर्जिया, इज़राइल, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की यात्रा के लिए रवाना होंगे।
Advertisement
पोम्पिओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में यहां मंगलवार को कहा, ‘‘हर देश में अलग-अलग मामलों पर चर्चा होगी, लेकिन मुझे भरोसा है कि इनमें से कई देशों के साथ पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने तथा सहयोग के इस प्रशासन के ऐतिहासिक प्रयासों पर वार्ता होगी।’’
पोम्पिओ 13 से 23 नवंबर तक इन देशों की यात्रा करेंगे। वह सबसे पहले फ्रांस जाकर राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। फ्रांस के बाद वह तुर्की और जॉर्जिया जाएंगे। इसके बाद वह इज़राइल में वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। पोम्पिओ इज़राइल से संयुक्त अरब अमीरात, कतर और फिर सऊदी अरब जाएंगे।
बिहार चुनाव में राजग की जीत, पीएम मोदी सबसे विश्वसनीय नेता : प्रकाश जावड़ेकर
Advertisement