For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-पाक तनाव पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने PAK सेना प्रमुख से की बातचीत

भारत-पाक तनाव पर अमेरिकी विदेश मंत्री की पहल

06:49 AM May 10, 2025 IST | IANS

भारत-पाक तनाव पर अमेरिकी विदेश मंत्री की पहल

भारत पाक तनाव पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने pak सेना प्रमुख से की बातचीत

भारत-पाक तनाव के बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बातचीत की। उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने और रचनात्मक वार्ता शुरू करने का आग्रह किया। अमेरिका ने भविष्य में संघर्ष टालने के लिए सहायता की पेशकश की।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की। उन्होंने तनाव कम करने का आग्रह किया। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में संघर्ष टालने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिका की सहायता की पेशकश की। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने असीम मुनीर से ऐसे समय में बात की है, जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्रों पर लगातार ड्रोन से हमला किया जा रहा है, जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है।

पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई, PAK के चार Airbase तबाह

इससे पहले, व्हाइट हाउस ने बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द से जल्द कम हो। यह संदेश विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा दोनों पक्षों को दिया गया है, जो अस्थायी रूप से राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने नियमित ब्रीफिंग में कहा, “राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस तनाव को जल्द से जल्द कम होते देखना चाहते हैं। वह समझते हैं कि दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।”

विदेश मंत्री रुबियो ने गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की थी। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाहट में भारत में सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमले कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×