Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

US Shutdown: क्या कल से ठप हो जाएगी अमेरिकी सरकार? जानिए क्या है पूरा मामला

05:26 PM Sep 30, 2023 IST | Anuj Kumar Yadav

अमेरिका में अक्टूबर महीने की शुरुआत नए संकट के साथ होने वाली है दरअसल अक्टूबर की पहली तारीख से अमेरिका के सामने जो सकंट आने वाला है वो अमरिका को परेशान करने वाला है इस संकट का नाम है शटडाउन
अमेरिकी सरकार के कामकाज होंगे ठप
ये कोई आम संकट नहीं है इस संकट में अमेरिकी सरकार और अमेरिकी सरकार की एजेंसियां लगभग ठप हो जाती है। कुछ आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी फेडरल एजेंसियों का काम शटडाउन में रुक जाता है।
सरकार की फंडिंग की वजह से होगा शटडाउन
जब-जब अमेरिकी सरकार की फंडिंग को लेकर गतिरोध पैदा होता है, अमेरिका में सरकार के शटउाउन होने की नौबत आ जाती है। बीते कई सालों में यह बार-बार दोहराई जाने वाली घटना बन गई है। ऐसी स्थिति में सारे नेशनल पार्क बंद हो जाते हैं।

शटडाउन से रुक जाती है 40 लाख कर्मचारियों
फेडरल गवर्नमेंट के करीब 40 लाख कर्मचारियों का वेतन रुक जाता है औऱ वैज्ञानिक शोध कार्यों समेत कई ऐसी गतिविधियां प्रभावित हो जाती हैं जो फेडरल गवर्नमेंट की फंडिंग से चलती हैं।
शटडाउन को रोकने के लिए हुई थी वोटिंग
इस टालने की भी कोशिश की गई थी अमेरिकी सरकार के शटडाउन को टालने के लिए 29 सितंबर को अहम वोटिंग हुई।
जिसके बाद लग रहा था कि इस टालने की मंजूरी मिल जाएगी
मंजूरी मिलने से 30 दिनों के लिए अमेरिकी सरकार के शटडाउन को टाला जा सकता था। लेकिन वोटिंग के बाद सारी उम्मीदेो पर पानी फिर गया।
वोटिंग के बाद भी नहीं रुका शटडाउन
हाउस में जिस उपाय को पेश किया गया था उसमें फेडरल एजेंसियों के खर्च में कटौती और इमिग्रेशन पर रोक जैसे प्रावधान शामिल थे। इस कारण हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पास होने के बाद भी सीनेट में अटकने का खतरा था, क्योंकि सीनेट में राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत में है। अब इसे टाला नहीं जा रहा है जिसके बाद अब अमेरिका में शटडाउन होने वाला है

 

 

Advertisement
Advertisement
Next Article