For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'जिसकी दाढ़ी और बाल सफेद..',पीएम मोदी को दादा समझ बैठें अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के बच्चे

पीएम मोदी से मिलकर बच्चों ने जताई दादा की भावनाएं

08:45 AM Jun 03, 2025 IST | Neha Singh

पीएम मोदी से मिलकर बच्चों ने जताई दादा की भावनाएं

 जिसकी दाढ़ी और बाल सफेद    पीएम मोदी को दादा समझ बैठें अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के बच्चे

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस ने भारत-अमेरिका संबंधों को निजी बताते हुए पीएम मोदी से मुलाकात की। उनके बच्चों ने पीएम को दादा समझा, जिससे वे बहुत प्रभावित हुए। पीएम ने बच्चों को जन्मदिन का तोहफा दिया और गर्मजोशी से स्वागत किया। उषा ने कहा कि यह संबंधों के लिए बेहतरीन अवसर है।

जेडी वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस ने भारत-अमेरिका संबंधों को अपने लिए बेहद निजी बताया। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है, जिनके संबंध कभी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद निजी संबंध है, क्योंकि मेरे परिवार के सदस्य भारत में रहते हैं और मेरे कई परिवार के सदस्य यहां अमेरिका में भी हैं। मैं भारत आकर और अपने परिवार के सदस्यों से मिलकर बड़ी हुई हूं। इस दौरान उषा वेंस ने दोनों देशों के संबंधों को लेकर कहा कि यह एक बेहतरीन अवसर का समय है।

उषा वेंस ने कहा, मुझे लगता है कि अगर मेरे पति यहां होते तो वह भी यही बात कहते। अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन अभी मुझे लगता है कि अगले चार सालों में भविष्य में बेहतर काम करने के बेहतरीन अवसर हैं।

वेंस के बच्चों ने पीएम को दादा समझा

अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस ने भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात वाकई बेहद खास रही। जब मेरे बच्चों ने पीएम की दाढ़ी और सफेद बालों को देखा जब उन्होंने पीएम को तुरंत दादा की श्रेणी में डाल दिया। वेंस ने कहा कि मेरे बच्चे पीएम मोदी से बहुत प्रभावित हैं, वे उनसे बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने उस दिन हमारे बच्चे को जन्मदिन का तोहफा देकर वाकई अपनी स्थिति मजबूत की। जब हम उनके घर गए, तो उन्होंने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को गले लगाया।

भारत में रहना चाहते हैं वेंस के बच्चे

उषा वेंस ने भारत यात्रा और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के अपने बच्चों के अनुभव को याद किया। उन्होंने कहा कि जब हम प्रधानमंत्री आवास पर थे, तो हमारा बेटा हर चीज से प्रभावित था। फिर उसे वहां के आम इतने पसंद आए कि उसने प्रधानमंत्री से कहा कि क्या वो यहां रह सकता। हमारे बच्चे हमेशा इसके बारे में बात करते हैं। वे हर जगह गए हैं और उन्हें दुनिया देखने के बेहतरीन अवसर मिले हैं, लेकिन यह उनके लिए वाकई खास था।

सबसे खास था भारत दौरा

उषा वेंस ने कहा कि यह वास्तव में हमारे लिए जीवन भर की यात्रा थी। मेरे बच्चे कभी भारत नहीं गए थे। वे इस देश के बारे में बहुत कुछ जानते हुए बड़े हुए हैं। जिसमें कहानियां, खाना और दादा-दादी और दोस्तों के साथ रिश्ते शामिल हैं। लेकिन उन्होंने वास्तव में इसे कभी नहीं देखा था, इसलिए यह उनके लिए बहुत ही खास था। उन्होंने कहा कि भारत दौरे के दौरान हमें उत्तर भारत की कुछ बेहतरीन जगहों को देखने का मौका मिला। खैर, हम अपने अगले दौरे का इंतजार कर रहे हैं। इस बार हम देश के उन हिस्सों में जाने की कोशिश करेंगे जहां से मेरा परिवार है।

अमेरिका: कोलोराडो में आतंकी हमला, कई लोग हुए घायल, हिरासत में एक संदिग्ध

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×