अमिताभ बच्चन की आवाज, नाम और चेहरे का इस्तेमाल करना अब पड़ सकता है भारी, ये है वजह!
अब अमिताभ बच्चन की आवाज, नाम और चेहरे को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। आपको बता दें, अगर अब आप बिना अमिताभ बच्चन की परमिशन के उनकी आवाज, उनके नाम या चेहरे का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर लेंगे।
04:38 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी में इतनी मेहनत की और कामयाबी हासिल की जिसके बाद आज उनका नाम बच्चा-बच्चा जानता है। एक्टर के विश्वभर में करोड़ों फैंस हैं। वहीं उनकी आवाज का जादू भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज इतनी बुलंद और अलग है कि जब भी वो कुछ बोलतें है तो सब दंग रह जाते हैं।
Advertisement

Advertisement
लेकिन अब अमिताभ बच्चन की आवाज, नाम और चेहरे को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। आपको बता दें, अगर अब आप बिना अमिताभ बच्चन की परमिशन के उनकी आवाज, उनके नाम या चेहरे का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर लेंगे। क्योंकि हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब कोई भी अमिताभ बच्चन की आवाज, नाम और चेहरे से जुड़े किसी भी चीज का इस्तेमाल, बिना उनकी अनुमति के नहीं कर सकता।

हाई कोर्ट ने मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को अमिताभ बच्चन से जुड़े अनऑथोराइज़्ड कंटेंट को तुरंत हटाने के लिए कहा है। कोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन देश के सबसे प्रसिद्ध लोगों में से हैं और कई विज्ञापनों में उनके नाम और चेहरे का गलत इस्तेमाल होता रहा है। कई बार तो लोग उनसे बिना पूछे अपने सामान को बेचने या बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए उनकी आवाज, चेहरे या नाम का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे अब बिग बी परेशान हो चुके हैं।

ऐसे में उन्होंने अदालत की और रुख किया और अपनी समस्या रखी। जिसके बाद अब अदालत ने एक्टर की तकलीफ को समझते हुए ये निर्देश जारी किया है। कोर्ट का कहना है कि अमिताभ ने क्योंकि अपने नाम, फोटो और आवाज पर परमिशन के बिना इस्तेमाल पर ऐतराज जताया है, इसलिए ये फैसला लिया गया है।

दरअसल, अगर उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल होता रहा तो उससे उनकी छवि को नुकसान हो सकता है। ऐसे में कोर्ट ने एक्टर के हित में ही अपना फैसला सुनाया। तो अगर आप एक्टर की आवाज, नाम या तस्वीर का इस्तेमाल करने का सोच रहे है तो उनसे मंजूरी ज़रूर ले लेना वर्ना आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं।
Advertisement