For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तनावमुक्त नींद के साथ दिमाग बनेगा दुरुस्त, जानें उत्तानासन करने के अद्भुत लाभ

02:49 PM Jul 28, 2025 IST | Khushi Srivastava
तनावमुक्त नींद के साथ दिमाग बनेगा दुरुस्त  जानें उत्तानासन करने के अद्भुत लाभ
Uttanasana Yoga

Uttanasana Yoga Benefits: योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर और मन को एक साथ जोड़ने का बेहद आसान तरीका है। यह हमें स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक शांति भी देता है। योग का अभ्यास करने से हमारी ऊर्जा बनी रहती है और हम दिनभर ताजगी महसूस करते हैं। इसी योग के कई आसनों में से एक है उत्तानासन,' जो शरीर को मजबूत और दिमाग को तरोताजा करता है।

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के मुताबिक, उत्तानासन योग (Standing Forward Bend Pose) का एक ऐसा आसन है जो शरीर के कई हिस्सों को स्ट्रेच करता है। जो लोग लंबे समय तक बैठे रहते हैं या कंप्यूटर पर काम करते हैं, उनके लिए यह आसन बहुत फायदेमंद साबित होता है। यह आसन शरीर के कई हिस्सों में खिंचाव लाकर मांसपेशियों को आराम देता है और खासतौर पर पिंडली, जांघ, कमर और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है।

जोड़ों के दर्द से मिलेगा राहत

इससे मानसिक तनाव कम होता है। उत्तानासन योग का अभ्यास दिमाग को शांत करने में मदद करता है। जब हम इस आसन को करते हैं, तो शरीर के निचले हिस्से से खून दिमाग की तरफ तेजी से जाता है। इससे दिमाग में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है, जो मानसिक तनाव को कम करने में मदद करती है। उत्तानासन सिरदर्द और अनिद्रा में भी लाभकारी है। इस आसन को करते समय जब हम अपने शरीर को आगे झुकाते हैं, तो इससे मस्तिष्क में बेहतर रक्त संचार होता है, (Uttanasana Yoga) जो सिरदर्द को कम करता है और तनाव घटाकर अच्छी नींद लाने में मदद करता है।

यह पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है और भोजन जल्दी पचता है। जब हम इस आसन को करते हैं, तो पेट और पेट के आसपास की मांसपेशियों पर खिंचाव पड़ता है, जिससे पाचन तंत्र सक्रिय होता है। इससे गैस, कब्ज और अपच जैसी परेशानियों में राहत मिलती है। जांघों और घुटनों की मजबूती के लिए उत्तानासन बेहद जरूरी है। इस आसन को करने के दौरान जब हम नीचे की ओर झुकते हैं, तो मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। इससे जोड़ों में दर्द आदि से राहत मिलती है और शरीर का संतुलन भी बेहतर होता है।

कैसे करें? (Uttanasana Yoga Benefits)

Uttanasana Yoga
image source: social media

उत्तानासन करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को हिप्स पर रखें। इसके बाद गहरी सांस लें और कमर को मोड़ते हुए धीरे-धीरे आगे की ओर झुकना शुरू करें। अब अपने हाथों से टखने पकड़ लें और (Uttanasana Yoga Benefits) पैर एक-दूसरे के समानांतर और सीध में रखें। इस स्थिति में 30 सेकंड से 1 मिनट तक बने रहें। आखिर में धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए फिर से सीधे खड़े हो जाएं।

कुछ सावधानियां है जरुरी (Uttanasana Yoga Benefits)

इस योगासन को करते समय कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं। अगर आपकी पीठ या (Uttanasana Yoga Benefits) कमर में चोट है तो उत्तानासन न करें। वहीं साइटिका जैसी समस्या वाले लोगों के लिए यह आसन सख्त मना है, क्योंकि यह दर्द को बढ़ा सकता है। इसके अलावा, गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर की सलाह के बिना इस योगासन का अभ्यास न करें।

--आईएएनएस

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: इम्यूनिटी बढ़ाने से वजन घटाने तक, जानिए अंजीर के चमत्कारी लाभ

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×