गोवा : राजग की जीत पर भाजपा नेताओं ने जाहिर की खुशी, CM सावंत ने कहा- पार्टी ने ‘बड़ी जीत’ हासिल की
बिहार में राजग के प्रदर्शन पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित गोवा के अन्य भाजपा नेताओं ने पार्टी को बधाई दी। सावंत ने ट्विटर पर लिखा कि राजग ने बिहार में ‘‘बड़ी जीत’’ हासिल की है।
The people of Bihar have reposed their trust & faith in the strong and decisive leadership of Modi ji. The hardwork and dedication of BJP Karyakartas has borne fruit. I congratulate PM @narendramodi ji, @BJP4India President @jpnadda ji for the great victory of NDA in Bihar polls. pic.twitter.com/biY5KvnJQm
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) November 10, 2020
सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘ बिहार के लोगों ने (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में एक बार फिर अपना विश्वास दिखाया। भाजपा कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम और समर्पण का फल मिला। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा जी को बिहार चुनाव में राजग की बड़ी जीत की शुभकामनाएं देता हूं।’’