Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तर प्रदेश: गोदाम में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, कई झुलसे

एक इमारत में स्थित टायर के गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में 12 लोग आ गए, जिनमें से सात को बचा लिया गया, जबकि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये मामला यूपी का है। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

08:33 AM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

एक इमारत में स्थित टायर के गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में 12 लोग आ गए, जिनमें से सात को बचा लिया गया, जबकि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये मामला यूपी का है। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

एक इमारत में स्थित टायर के गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में 12 लोग आ गए, जिनमें से सात को बचा लिया गया, जबकि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये मामला यूपी का है। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शैलेंद, कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंच गये हैं। दमकल वाहन आग बुझाने में लगे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
Advertisement
वही, कुटियाल ने बताया कि मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा मे लंगडे की पुलिया निवासी इरशाद के घर में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं। ऐसे मौके पर तमाम रिश्तेदार और परिवार के बच्चे, महिला पुरूष सभी शामिल थे। गुरुवार को रात में लगभग आठ बजे अचानक इमारत के पहली मंजिल पर टायर के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख कर वहां भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला। 
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
इसी के साथ आग की लपटों से झुलसे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दो महिलाओं व तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में इरशाद की पत्नी कमर आरा (65) बेटी नाफिया(07) इबाद(03) पुत्रवधू शमां (35) तथा धेवती उमेमा (12) शामिल हैं। जबकि सात लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे की चपेट में आए लोगों को बेहतर उपचार के लिये अस्पताल भेजा जा रहा है।
Advertisement
Next Article