Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर, दो भारतीय रेलवे अधिकारी घायल

मालगाड़ियों की टक्कर से गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतरे

06:44 AM Feb 04, 2025 IST | Himanshu Negi

मालगाड़ियों की टक्कर से गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पामभीपुर के पास एक मालगाड़ी और दूसरी खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से दो भारतीय रेलवे अधिकारी घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि दोनों को मामूली चोटें आईं है। दोनों मालगाड़ियों की टक्कर से गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया प्राथमिक उपचार

मालगाड़ियों की टक्कर होने पर अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए राहत और बचाव अभियान अभी चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के एक डॉक्टर सुभाष दुबे ने कहा कि दोनों रेलवे अधिकारियों को घायल अवस्था में यहां लाया गया था। वे सुबह 7 बजे हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए थे और उन्हें ज़्यादा चोटें नहीं आई थी, इसलिए हमने उनका प्राथमिक उपचार किया।

सामान्य परिचालन के लिए कार्य जारी

घायलों की पहचान अनुज राज (28) और शिव शंकर यादव (35) के रूप में हुई है। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस टक्कर के बाद रेलवे अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और सामान्य परिचालन को बहाल करने के लिए काम जारी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article