यूपी के इन वीआईपी सीटों पर BJP जल्द करेगी प्रत्याशियों का एलान, जाने अभी
02:57 PM Aug 29, 2023 IST
Advertisement
देश में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जहां सभी पार्टी इस अखाड़े में उतरने के लिए तैयार हो चुकी है। जिसके लिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP भी पूरी तरह से जुट चुकी है, BJP का मानना है कि इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित करने से पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और वह मजबूत स्थिति में होगी।
डिंपल के खिलाफ हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा-सोनिया गाँधी
BJP जल्द ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है , सोनिया गांधी यूपी के रायबरेली संसदीय क्षेत्र और डिंपल यादव मैनपुरी सीट का प्रतिनिधित्व करती यह संबंधित सीटे इन पार्टीयो का गढ़ माना जाता है।
2019 में BJP को इन सीटों करना पडा था हार का सामना
सूत्रों के मुताबिक यह सीटें उन 160 लोकसभा सीटों में से हैं जिन्हें आम तौर पर विपक्षी दल के नेताओं का गढ़ माना जाता है। और इन 160 संसदीय क्षेत्रों में वे सीटें भी शामिल हैं जिन पर 2019 के आम चुनावों में BJP को हार का सामना करना पड़ा था , तो इससे यह साफ जाहिर है कि इस बार BJP यह सीटें जीतने का पुरजोर प्रयास करेगी और विपक्ष को उनके ही गढ़ में हराएगी।
बीजेपी का लक्ष्य है सभी 80 सीटें
यूपी में भारतीय जनता पार्टी का सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य है, पार्टी हाईकमान के साथ-साथ राज्य की इकाई भी 80 सीटों के लक्ष्य को लेकर चल रही है। और तैयारियों की समीक्षा के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पिछले महीने पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की थी और उन्होंने कहा कि उन्हे भरोसा है की BJP 2024 में भी सत्ता पर बरकरार रखेगी।
Advertisement