Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपोमार्ट में 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन का उद्घाटन 25 सितंबर को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में किया जाएगा। इस मौके पर एक्सपोसेंटर मार्ट में विशेष व्यवस्थाओं का प्रबंध किया गया है। इस ट्रेड शो में आने-जाने वाले आम पब्लिक को बसों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक सोर्सिंग हब के रूप में स्थापित करना है, जहां कौशल, हुनर, रोजगार और उद्यमिता के प्रमुख सेक्टर की गतिविधियों और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।🚨यातायात एडवाइजरी 🚨यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/j945IuBjlh— Noida Traffic Police (@noidatraffic) September 23, 2024 उद्योग के लिए बड़ा आयोजनयह आयोजन उत्तर प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत कई विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें।इन उद्योगों से जुड़ा होगा ट्रेड शोयूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में कपड़ा, हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, रसायन, कृषि और पर्यटन जैसे विभिन्न उद्योगों के प्रदर्शक भाग लेंगे। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की इकाईयों, आईटीआई और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष पवेलियन तैयार किया गया है, जिसमें नौ विशिष्ट कौशलों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। इसके माध्यम से आगंतुकों को प्रदेश के उभरते कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश के युवाओं को वैश्विक मंच पर लाने का माध्यम है, बल्कि उनके हुनर को दुनिया के सामने पेश करने का भी एक अनूठा अवसर है। हम इस मंच के जरिए प्रदेश की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और वैश्विक रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं