Kanwar Yatra: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा वाली सड़कों पर मरम्मत कार्य को 72 घंटों के भीतर पूरा कराए जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित कराएंगे कि डीजे की ध्वनि निर्धारित मानक से अधिक न हो और डीजे की ऊंचाई भी निर्धारित रहे। साथ ही कांवड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से कराए जाने के साथ ही उनकी सुविधा से जुड़े सभी प्रबंध समय रहते सुनिश्चित कराए जाने का आदेश दिया है।Highlightsकहा, यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई रहे, लगाए जाएं सहायता शिविरपुष्पवर्षा से होगा कांवड़ियों का अभिनंदन, ड्रोन से होगी निगरानीकोई मुसलमान हिन्दू नाम रखकर नही चलाएगा अपनी दुकान- योगी सीएम योगी ने कई अहम निर्देश दिएपीडब्ल्यूडी, सिंचाई व नगर विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित हर जिले की हर सड़क की मरम्मत का शेष काम अगले 72 घंटे में पूरा करा लिया जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ- सफाई व मार्ग प्रकाश की व्यवस्था पूरे माह दुरुस्त रहे। कहीं गंदगी अथवा जलभराव नहीं होनी चाहिए। अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी रहे। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यात्रा मार्ग पर शिविर लगाए जाएं, जहां शीतल पेय जल व शिकंजी का वितरण भी हो। कहा, शिविर लगाने में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए और शिविर संचालकों का सत्यापन जरूर कराया जाए। इसके साथ ही कांवड़ मार्गों की निगरानी ड्रोन से कराई जाए।#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा से पहले तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/KQ6ATf7M0e— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2024 मुसलमान हिन्दू नाम रखकर नहीं चलाएगा अपनी दुकानबैठक के दौरान सीएम योगी ने कड़े आदेश देते हुए कहा कि कोई भी मुसलमान हिन्दू नाम रखकर नहीं चलाएगा दुकान। सभी दुकानदारों को दुकान के आगे लिखना होगा अपना नाम। कांवड़ यात्रा के रास्ते में जितनी भी दुकानें लगेंगी सबको लिखना होगा नाम। योगी ने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और नगर विकास विभाग को निर्देश दिया कि पूरे यात्रा मार्ग की साफ-सफाई का कार्य पूरे महीने जारी रहना चाहिए। कहीं भी गंदगी अथवा जलभराव नहीं मिलनी चाहिए। यात्रा मार्ग पर अच्छी प्रकाश व्यवस्था के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाएं। यात्रा मार्ग पर आमजन के सहायतार्थ शिविर लगाएं। जहां शीतल पेयजल, शिकंजी वितरण आदि का प्रबंध हो। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।