W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand Bus Accident : उत्तरकाशी में भीषण हादसा , 26 की मौत , श्रद्धालुओं की मृत्यु पर पीएम ने जताया दुख

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में रविवार को डामटा के समीप एक बस के गहरे खाई में गिरने से उसमें सवार मध्यप्रदेश के 26 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

04:27 AM Jun 06, 2022 IST | Shera Rajput

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में रविवार को डामटा के समीप एक बस के गहरे खाई में गिरने से उसमें सवार मध्यप्रदेश के 26 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

uttarakhand bus accident   उत्तरकाशी में भीषण हादसा   26 की मौत   श्रद्धालुओं की मृत्यु पर पीएम ने जताया दुख
Advertisement
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में रविवार को डामटा के समीप एक बस के गहरे खाई में गिरने से उसमें सवार मध्यप्रदेश के 25 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
Advertisement
दुर्घटना के समय  यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
Advertisement
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ऋषिकेश—यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 पर डामटा से दो किलोमीटर आगे रिखावू खड्ड में देर शाम हुई दुर्घटना के समय श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे ।
Advertisement
मध्यप्रदेश के रहने वाले थे श्रद्धालु 
उन्होंने बताया कि श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बताये जा रहे है ।
युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गयीं जहां युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है ।
डामटा के पास रिखाऊ खड्ड के पास हुआ हादसा , 
शाम करीब पौने सात बजे डामटा के पास रिखाऊ खड्ड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटना की सूचना पाते ही मौके की ओर रवाना हो गए ।
शिवराज सिंह चौहान रविवार देर रात देहरादून रवाना
सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। उत्तराखंड सीएम आपदा नियंत्रण कक्ष से रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार देर रात देहरादून रवाना हो गए।
श्रद्धालुओं की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
वहीं, हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
घटना पर अमित शाह ने जताया दुख
उत्तराखंड में बस हादसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। अमित शाह ने कहा कि श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई। मैंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना -UK राज्यपाल
उत्तराखंड के राज्यपाल ने हादसे पर दुख व्य​क्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।
धामी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए जिला प्रशासन को पीडितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
यमुनोत्री मार्ग पर हुई बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
धामी ने  मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को एक-एक लाख देने की घोषणा की
धामी ने दुर्घटना में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को एक लाख रू और घायलों को 50 हजार रू देने की घोषणा की है ।
शिवराज ने भी धामी से बातचीत कर दुर्घटना की जानकारी ली 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी धामी से बातचीत कर दुर्घटना की जानकारी ली । धामी ने चौहान को बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किये जा रहे है।
बस का नंबर UK- 04 1541 , अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत हुई – थानाध्यक्ष
बस का नंबर UK- 04 1541 है। यह रविवार को हरिद्वार से चली थी। थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने कहा- गहरी खाई और अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत हुई।
यात्रियों के नाम  : खबरों के अनुसार , बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 14 पुरुष और 14 महिलाएं सवार थे
राजकुमार (38) राजकुंवर (58, महिला) मेनका प्रसाद (56) सरोज (54, महिला) बद्रीप्रसाद (63) करन सिंह (62) उदय सिंह (63) हक्की राजा (60) चंद्रकली (61, महिला) मोतीलाल (62) बलदेव (77, महिला) कुसुम बाई (77, महिला) अनिल कुमारी (50, महिला) कारसन बिहारी (69) प्रभा (63, महिला) शकुंतला (60, महिला) पार्वती (62, महिला) शीला बाई (61, महिला) विश्वकांत (39) चंद्रकला (57, महिला) कंछेदीलाल (62) राजाभाई (59) धनीराम (72) कामबाई (57, महिला) वृंदावन (61) कमला (59, महिला) रामसखी (63) गीताबाई (55, महिला)।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×