W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड के सीएम धामी ने रोड चेन्नई में निवेशकों से की मुलाकात

06:55 PM Oct 26, 2023 IST | Deepak Kumar
उत्तराखंड के सीएम धामी ने रोड चेन्नई में निवेशकों से की मुलाकात
Advertisement

किसी भी देश की आर्थिक हालात में सुधार के लिए वहा निवेशकों की अहम भूमिका रहती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिसंबर में उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर गुरुवार को चेन्नई में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया।

दिसंबर में देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों के साथ बैठक की। चेन्नई रोड शो में मुख्यमंत्री धामी के साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो में आये विभिन्न समूहों के निवेशकों को दिसंबर में देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तमिलनाडु और उत्तराखंड आध्यात्मिक रूप से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखंड में श्री केदारनाथ और आदि कैलाश विश्व प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखंड में श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव विद्यमान हैं।

उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण, ऑटो कंपोनेंट निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। शांति से समृद्धि के मूल मंत्र वाला उत्तराखंड एक निवेश-अनुकूल राज्य है। इसके लिए सरकार द्वारा उत्कृष्ट मानव श्रम, बेहतर बुनियादी सुविधाएं, शांतिपूर्ण वातावरण और पारदर्शी प्रोत्साहन नीतियां स्थापित की गई हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के पारंपरिक क्षेत्रों जैसे पर्यटन, आयुष, वेलनेस, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, फार्मा के साथ-साथ वैकल्पिक ऊर्जा और आईटी को फोकस सेक्टर के रूप में शामिल किया है।

साझेदारी स्थापित करके राज्य में आर्थिक प्रगति

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक आयोजित रोड शो को देश-विदेश के निवेशकों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के साथ मजबूत रिश्ते बनाकर और साझेदारी स्थापित करके ही हम राज्य में आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं, यही कारण है कि उत्तराखंड में राज्य सरकार ने उद्योगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित किये हैं। . संबंधों और समन्वय को बढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को निवेशक-अनुकूल बनाने के लिए पिछले कुछ महीनों में 30 से अधिक नीतियों में सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की थीम "शांति से समृद्धि" रखी गयी है. उत्तराखंड में पर्यटन, वेलनेस और आतिथ्य उद्योगों के साथ-साथ कई नए और गैर-पारंपरिक उद्योग भी विकसित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश के प्रमुख फार्मा हब के रूप में स्थापित हो रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

Advertisement
×