Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर JP Nadda का स्वागत किया
सीएम धामी ने जेपी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए ‘ई-रुपी’ प्रणाली का शुभारंभ किया, जिससे किसानों को सीधे सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने चार कृषि नीतियों की शुरुआत की, जो राज्य की कृषि में सुधार और किसानों की आय वृद्धि में मील का पत्थर साबित होंगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, “धर्म, आध्यात्म और प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत, शौर्य और साहस के प्रतीक उत्तराखंड आगमन पर भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय श्री @JPNadda जी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत और अभिनंदन किया।” इस बीच, 17 मई को सीएम धामी ने राज्य में कृषि सहायता को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से प्रौद्योगिकी आधारित पहल ‘ई-रुपी’ प्रणाली का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की कृषि व्यवस्था को नई दिशा देने के लिए चार महत्वाकांक्षी कृषि नीतियों (कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट, सेब की कटाई के बाद तुड़ाई योजना और बाजरा मिशन) की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही राज्य में पुष्प और शहद नीति तैयार करेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-रूपी प्रणाली राज्य के अन्न उत्पादकों के लिए एक नई पहल है। ई-रूपी प्रणाली किसानों के लिए पारदर्शी, तेज और बिचौलिया मुक्त डिजिटल भुगतान का नया माध्यम बनेगी।
इस प्रणाली के तहत पायलट परियोजनाओं में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके मोबाइल पर ई-वाउचर (एसएमएस या क्यूआर कोड) के माध्यम से भेजी जाएगी, जिसका उपयोग वे अधिकृत केन्द्रों या विक्रेताओं से खाद, बीज, दवा आदि खरीदने में कर सकेंगे। ई-रूपी प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को जागरूक करें, ताकि वे इस तकनीक का समुचित लाभ उठा सकें।
इन सभी पहलों का उद्देश्य राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कृषि और रोजगार को मजबूत करना है, ताकि पलायन जैसी समस्याओं पर भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। ये योजनाएं उत्तराखंड को आत्मनिर्भर, सशक्त और कृषि में अग्रणी राज्य बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी। सीएम धामी ने चार कृषि योजनाओं के शुभारंभ पर कहा, “ये सभी योजनाएं राज्य की कृषि विविधता को बढ़ावा देंगी और किसानों की आय बढ़ाने का आधार बनेंगी।”
CM धामी ने सशस्त्र बलों के सम्मान में हल्द्वानी में किया तिरंगा यात्रा का नेतृत्व