W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand News: देहरादून से दो बांग्लादेशी महिला पकड़ी गई , बांग्लादेश की ID..खोले कई राज

04:28 PM Sep 14, 2025 IST | Himanshu Negi
uttarakhand news  देहरादून से दो बांग्लादेशी महिला पकड़ी गई   बांग्लादेश की id  खोले कई राज
Uttarakhand News
Advertisement

Uttarakhand News:  उत्तराखंड में बांग्लादेश के लोगों को पकड़ने की धर पकड़ जारी है। बता दें बांग्लादेशियों के लिए ऑपरेशन कालनेमि चलाया गया है इसके तहत उत्तराखंड के किसी भी क्षेत्र में अवैध रुप से रह रहे लोगों को पकड़ कर डिपोर्ट किया जा रहा है। अब देहरादून से दो महिला बांग्लादेशी पकड़ी गई है और वह लगभग 6 महीनों से यहां रह रही थी।

Uttarakhand News

Uttarakhand News
Uttarakhand News

देहरादून के ISBT से पुलिस ने दो बांग्लदोशी महिला को गिरफ्तार कर किया है जो लगभग 6 महीने से यहां अवैध रुप से रह रही थी। बता दें कि इन महिलाओं के पास से बांग्लादेश के पहचान पत्र बरामद किए गए है और अब इन्हीं ID के आधार पर उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।

Bangladeshi Woman Arrested

Bangladeshi Woman Arrested
Bangladeshi Woman Arrested

उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत दो महिला बांग्लादेशी पकड़ी गई है। बता दें कि इनकी पहचान यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां और राशिदा बेगम पुत्री मौहम्मद उल्ला के रुप में हुई है। दोनों महिला बांग्लादेश की निवासी है और लगभग 6 महीने से उत्तराखंड में रह रही थी। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद दोनों महिलाओं ने अपना सच बता दिया है।

Operation Kalanemi

कालनेमि ऑपरेशन के तहत उत्तराखंड में धर्म को नाम पर लोगों को ठगने और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ शुरू किया गया था। अब इस ऑपरेशन के तहत अवैध रुप से रह रहे लोगों को भी पकड़ा जा रहा है।

ALSO READ: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से 845 करोड़ का नुकसान, राहत और बचाव कार्य जारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×