यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने किया स्पष्ट, टोक्यो ओलंपिक के लिए कुश्ती क्वालीफायर्स के मेजबान देशों में कोई बदलाव नहीं
01:08 AM May 04, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। महामारी के चलते टोक्यो 2020 ओलंपिक भी स्थगित हो गया है। इस बीच, यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने पुष्टि की है कि चीन, मोरक्को और हंगरी टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए मेजबान देश बने रहेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, यूडब्ल्यूडब्ल्यू का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें आईओसी ने खेलों के लिए रेसलिंग क्वालीफिकेशन सिस्टम की अपडेट को अपनी मंजूरी दे दी है।
चीन का शिआन ओलंपिक क्वालीफायर्स का मेजबान होगा जबकि मोरक्को का अल जदीदा और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट ओलंपिक क्वालीफायर्स की मेजबानी करेंगे। ये तीन क्वालीफायर्स टूर्नामेंट अगले साल मार्च में होंगे। बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट का आयोजन होना है।
Advertisement
Advertisement