For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Valentine's Day 2025 : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ करें दिल्ली के इन पार्कों का दीदार

वैलेंटाइन डे पर दिल्ली के पार्क्स में पार्टनर के साथ बिताएं खास पल

06:20 AM Jan 17, 2025 IST | Khushboo Sharma

वैलेंटाइन डे पर दिल्ली के पार्क्स में पार्टनर के साथ बिताएं खास पल

valentine s day 2025   वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ करें दिल्ली के इन पार्कों का दीदार

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन कपल्स के लिए एक परफेक्ट स्थान है, जहां पर कपल्स अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाना चाहते हैं, तो गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है

महरौली पुरातत्व पार्क

दिल्ली का महरौली पुरातत्व पार्क हैंगआउट स्थानों में से एक माना जाता है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं

बुद्ध जयंती पार्क

बुद्ध जयंती पार्क अपनी सुंदरता के लिए काफी मशहूर है, यहां की खूबसूरत माहौल को रोमांटिक बना देती है

डियर पार्क

हौज खास विलेज में स्थित डियर पार्क उन रोमांटिक जोड़ों के लिए स्वर्ग है, कपल्स यहां समय बिता सकते हैं

नेहरू पार्क

चाणक्यपुरी में स्थित यह पार्क अपने विशाल हरियाली क्षेत्र और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ अक्सर म्यूजिक इवेंट्स भी होते हैं, जो आपके दिन को और खास बना सकते हैं।

इंडियन माउंटेन फॉरेस्ट

यह पार्क वसंत कुंज में स्थित है और कपल्स के लिए एकांत और सुकून भरी जगह है। यहाँ प्रकृति के बीच समय बिताना बहुत सुकूनदायक होता है

हुमायूं का मकबरा गार्डन

मुगल वास्तुकला और हरे-भरे बगीचों के बीच समय बिताना एक यादगार अनुभव हो सकता है। यह जगह कपल्स के लिए फोटोग्राफी का भी बेहतरीन स्पॉट है

वैलेंटाइन डे पर स्टाइलिश लुक के लिए ऐसे करें खुद को तैयार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×