'Baby John' में Salman Khan के धमाकेदार रोल पर बोले Varun Dhawan, कहा- 'भाईजान का ये अवतार...'
सलमान खान के ‘Baby John’ किरदार पर वरुण धवन ने की तारीफ
‘बेबी जॉन’ में कितना लंबा होगा सलमान खान का कैमियो?
‘बेबी जॉन’ स्टार वरुण धवन ने कहा, “मैं उनके बारे में कितना भी कहूं, यह हमेशा कम लगेगा। मुझे लगता है कि सभी दर्शक, पूरा देश उन्हें बहुत प्यार करता है, और लंबे समय के बाद, हमें उन्हें दोबारा देखने का मौका मिलेगा. यह पांच से छह मिनट का सीन है. एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी वाला एक बड़ा सीन. मेरा मानना है कि इसका प्रभाव कई दिनों तक रहेगा.”
थेरी से प्रभावित है रीमेक नहीं बेबी जॉन
फिल्म को एटली निर्देशित साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की सुपरहिट फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है, लेकिन निर्देशक कैलीस इससे इंकार करते हुए बताते हैं कि बेबी जॉन उसका एडाप्टेशन है, लेकिन रीमेक नहीं है. फिल्म का भूगोल बदला है क्योंकि यह एक हिंदी फिल्म है ,तो बहुत कुछ बदलाव उस हिसाब से फिल्म में किये गए हैं.फिल्म देखते हुए आप इस फर्क को साफ़ तौर पर महसूस करेंगे.