W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Baby John' में Salman Khan के धमाकेदार रोल पर बोले Varun Dhawan, कहा- 'भाईजान का ये अवतार...'

सलमान खान के ‘Baby John’ किरदार पर वरुण धवन ने की तारीफ

08:05 AM Dec 20, 2024 IST | Anjali Dahiya

सलमान खान के ‘Baby John’ किरदार पर वरुण धवन ने की तारीफ

 baby john  में salman khan के धमाकेदार रोल पर बोले varun dhawan  कहा   भाईजान का ये अवतार
Advertisement

‘बेबी जॉन’ में कितना लंबा होगा सलमान खान का कैमियो?

‘बेबी जॉन’ स्टार वरुण धवन ने कहा, “मैं उनके बारे में कितना भी कहूं, यह हमेशा कम लगेगा। मुझे लगता है कि सभी दर्शक, पूरा देश उन्हें बहुत प्यार करता है, और लंबे समय के बाद, हमें उन्हें दोबारा देखने का मौका मिलेगा. यह पांच से छह मिनट का सीन है. एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी वाला एक बड़ा सीन. मेरा मानना ​​है कि इसका प्रभाव कई दिनों तक रहेगा.”

Advertisement

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इसकी एक वजह से भी है कि इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान ने भी कैमियो किया है. वहीं हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वरुण ने फिल्म में सलमान के कैमियो के बारे में कई खुलासे किए साथ ही ये भी बताया कि फिल्म में सलमान खान का रोल कितना लंबा होगा?

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

थेरी से प्रभावित है रीमेक नहीं बेबी जॉन

फिल्म को एटली निर्देशित साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की सुपरहिट फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है, लेकिन निर्देशक कैलीस इससे इंकार करते हुए बताते हैं कि बेबी जॉन उसका एडाप्टेशन है, लेकिन रीमेक नहीं है. फिल्म का भूगोल बदला है क्योंकि यह एक हिंदी फिल्म है ,तो बहुत कुछ बदलाव उस हिसाब से फिल्म में किये गए हैं.फिल्म देखते हुए आप इस फर्क को साफ़ तौर पर महसूस करेंगे.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×